मेरठ : मुठभेड़ के बाद STF ने स्कार्पियों सवार दारोगा के बेटे को किया गिरफ्तार, 17 बंदूक व 700 कारतूस बरामद, भारी मात्रा में ले जा रहा था पैसा...
मेरठ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर से बरामद हथियारों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बरामद बंदूकें किसी स्थानीय फैक्ट्री में नहीं बनी थीं। ये सभी लाइसेंसी पुराने हथियार हैं। इन्हें गन हाउस मालिक द्वारा फर्जी तरीके से गिरोहों को बेचा जा रहा था।
Nov 25, 2024, 10:54 IST
|
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शनिवार को तस्करी के हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। कंकरखेड़ा के पोहली तिराहा पर मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने स्कॉर्पियो सवार एक दरोगा के बेटे को पांच फैक्ट्री मेड सिंगल और 12 डबल बैरल बंदूकों, .315 और .12 बोर के 700 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के चार बदमाश भागने में सफल रहे। READ ALSO:-मेरठ : सरधना में दूसरे समुदाय के लोगों ने युवती के घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया हमला, छतों से पथराव व फायरिंग हुई, गांव में चीख-पुकार मची;
बरामद सभी बंदूकें और कारतूस पंजाब की एक हथियार फैक्ट्री से खरीदे गए थे। बरामद हथियार और कारतूस बागपत के कुख्यात हथियार तस्कर अनिल बालियान उर्फ बंजी को दिए जाने थे। यह गिरोह मेरठ के सलमान और शारिक गिरोह से भी हथियार खरीदता था। एसटीएफ पकड़े गए बदमाश से गिरोह के सदस्यों और हथियार खरीदने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
STF के एएसपी का बयान
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बागपत का कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर अनिल बालियान हथियारों की तस्करी कर रहा है। शनिवार रात को सूचना मिलने पर एसटीएफ ने कंकरखेड़ा के पोहली तिराहा पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रोका। गाड़ी में सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश गाड़ी से उतरकर भाग गए।
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बागपत का कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर अनिल बालियान हथियारों की तस्करी कर रहा है। शनिवार रात को सूचना मिलने पर एसटीएफ ने कंकरखेड़ा के पोहली तिराहा पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रोका। गाड़ी में सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश गाड़ी से उतरकर भाग गए।
बागपत बड़ौत के गांव लोहदा निवासी रोहन को STF ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। रोहन के पिता राकेश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और मथुरा में तैनात हैं। एसटीएफ ने स्कॉर्पियो से 17 सिंगल और डबल बैरल बंदूकें, 35 पेटियों में रखे कारतूस और 45 बोर के तीन इस्तेमाल किए हुए कारतूस बरामद किए हैं। ASP ने बताया कि पूछताछ में रोहन ने बताया कि उसने पंजाब के अमृतसर के खास अटारी रोड स्थित मराठा गन हाउस से 40 से 50 हजार रुपये में एक बंदूक और 100 रुपये में कारतूस खरीदे थे।
बंदूकें और कारतूस बागपत के अनिल बालियान को सौंपने थे। उसने एसटीएफ को अपने चार फरार साथियों के नाम भी बताए। उसने मेरठ के शारिक और सलमान से भी पिस्टल खरीदकर अनिल बालियान को दी है। वह इन हथियारों और कारतूसों को यूपी, बिहार, राजस्थान और अन्य राज्यों में मोटी रकम में बेचता है। एसटीएफ ने रोहन समेत पांच लोगों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।