मेरठ: पीछे से खड़े ट्रक में घुसी कार, एक महिला की हुई मौके पर ही मौत, चालक और बच्चा घायल, हरदोई का रहने वाला है परिवार
Oct 21, 2023, 13:45 IST
|
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-58 हाईवे पर देर रात एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिससे हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।READ ALSO:-मेरठ : PPE किट वाले चोर से 78 फोन बरामद, गंगानगर पुलिस ने किया मोबाइल शोरूम में चोरी का खुलासा, लाखो के मोबाइल चुराए थे
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ में दिल्ली-देहरादून NH-58 हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टर का कहना है कि हाईवे पर एक्सीडेंट के कारण तीन लोग अस्पताल आए थे, जिनमें एक युवक और एक छोटा बच्चा भी शामिल था। महिला की मौत हो गयी। ये लोग हरदोई के रहने वाले हैं, इनका परिवार अभी तक हरदोई से नहीं आया है।