मेरठ: तेज रफ्तार कैश वैन ने हाईवे पर तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, घटना का ये वीडियो आपको झकझोर देगा....
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 3 दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गए विक्रांत राणा को हाईवे पर कैश वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित कैश वैन विक्रांत को 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। उसका चचेरा भाई और एक दोस्त भी घायल हैं।
Sep 17, 2024, 22:12 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर तीन दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गए युवक को कैश वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित कैश वैन युवक विक्रांत राणा (27) को 100 मीटर तक घसीटती ले गई। इस दौरान करीब 10 सेकेंड में विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। उसका चचेरा भाई और एक दोस्त भी घायल हो गए। हादसा ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।Read Also:-मुजफ्फरनगर: आदिल बना आयुष, धर्म छिपाकर की शादी, जबरन कराया गर्भपात, कलमा पढ़ने और रोजे रखने को किया मजबूर, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
विक्रांत नोएडा की एक कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को भूनी टोल और हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर वैन की पहचान करने को कहा गया है, जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सरधना रोड स्थित सैनिक विहार निवासी राजू ने बताया कि उनके चाचा विक्रम सिंह राणा पूर्व फौजी थे। दो साल पहले उनके चाचा की मौत हो गई थी। छोटा बेटा 27 वर्षीय विक्रांत राणा था। विक्रांत मल्टीनेशनल कोचिंग सेंटर मेरठ में ब्रांच मैनेजर था। विक्रांत अपने चचेरे भाई राजू और दो दोस्तों चिराग निवासी खिर्वा रोड और निधिराज निवासी हरिनगर के साथ सोमवार रात गोलू ढाबे पर खाना खाने गए थे। कार निधिराज चला रहा था। निधिराज ने कार को ढाबे के बाहर सड़क पर खड़ी कर दी थी। चारों युवक कार से उतरकर खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रहे थे।
इसी दौरान सरधना की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विक्रांत गंभीर रूप से घायल हो गया। चिराग, निधिराज और राजू मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक वैन लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने विक्रांत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी योगेश शर्मा का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।