मेरठ : केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, धमाके के साथ फटे ड्रम, फैक्ट्री मालिक झुलसा, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटीं-Video

मेरठ के परतारपुर थाना क्षेत्र के गांव काशी में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक लगी इस भीषण आग से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। 
 | 
MRT
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव काशी के पास एक केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, आग की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक झुलस गया, जबकि फैक्ट्री में मौजूद एक स्कूटर और एक साइकिल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। फैक्ट्री में मौजूद केमिकल से भरे ड्रम एक के बाद एक धमाके के साथ फट रहे हैं। Read also:-किसान आंदोलन में एक युवक की मौत, पुलिस ने किया इनकार, डल्लेवाल बोले-हम किसी को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते;

 


बताया जा रहा है कि परतापुर थाना क्षेत्र स्थित काशी गांव के पास टीपी नगर थाना क्षेत्र की डीएमसी केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गई। आग की चपेट में आए ड्रम धमाके के साथ फट गए। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर दमकल विभाग के साथ पुलिस भी पहुंच गई है। भीषण आग लगने से आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

 KINATIC

आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आसपास की फैक्ट्री को भी खाली करा लिया गया है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।