Meerut : मेरठ के गंगानगर में बड़ा हादसा, गाड़ी में LPG गैस भरते समय फटा सिलेंडर, कई गाड़ियों में लगी आग, कई झुलसे

मेरठ के गंगानगर में सोमवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां गुर्जर चौक पर कार में LPG गैस भरते समय हादसा हो गया। कार में ब्लास्ट होने से एक महिला झुलस गई। एक अन्य कार भी इसकी चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
 | 
MEERUT
मेरठ में गाड़ियों में एलपीजी गैस भरते समय बड़ा हादसा हो गया। गैस फिलिंग स्टेशन पर गाड़ी में गैस रिफलिंग करते समय अचानक एक गाड़ी का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने  के चक्कर में अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। और उनमें आग लग गई। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। लेकिन आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई।  आग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। READ ALSO:-

 

गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा
गंगानगर थाना क्षेत्र के मवाना रोड स्थित गुर्जर चौक के पास अवैध रूप से चल रहे गैस रिफिलिंग गोदाम में गैस भरते समय एक वैन में आग लग गई। आग लगते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पास में खड़ी एक ऑल्टो कार में भी आग लग गई। दोनों कारें जलकर राख हो गईं। धमाके की आवाज सुनकर 70 वर्षीय महिला राजेश भी घर से बाहर निकली और वह भी आग की चपेट में आ गयी। महिला को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।READ ALSO:-मेरठ: रैपिडएक्स पिलर का लेंटर गिरा, मची चीख-पुकार, आठ मजदूर घायल, पूरा अस्थाई सपोर्ट स्ट्रक्चर गिरा, घायल अस्पताल में भर्ती, दो की हालत गंभीर

 

ऐसी ही घटना पिछले साल भी हुई थी
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया। बता दें कि गंगानगर इलाके के गुर्जर चौक पर सुनील नाम का शख्स अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले साल दिवाली के दौरान एक हादसा हो गया था, उसके बाद भी सुनील ने काम नहीं छोड़ा। आज भी बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम कर रहे बक्सर निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।