मेरठ में फिर दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता: कार और 10 लाख न मिलने पर पति-ससुराल वालों ने पहले चाकू से किया था हमला, अब जहर देकर मार डाला
किठौर निवासी बुशरा की मौत, लोहियानगर निवासी पति व ससुरालियों पर आरोप, 10 दिन से अस्पताल में थी भर्ती, परिजनों का पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
Apr 12, 2025, 13:52 IST
|

मेरठ (12 अप्रैल, 2025): मेरठ जिले में दहेज के लिए एक और विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किठौर थाना क्षेत्र की रहने वाली बुशरा ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज में 10 लाख रुपये नकद और एक क्रेटा कार की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।READ ALSO:-बिजनौर: कलीम कॉलोनी में गैस लीक से घर में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने जलता सिलेंडर निकाल काबू पाया, बड़ा हादसा टला
शादी के बाद से ही प्रताड़ना का आरोप:
मृतका बुशरा का निकाह मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के के-ब्लॉक निवासी अमन जैदी के साथ हुआ था। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही अमन और उसके परिवार वाले बुशरा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। वे लगातार 10 लाख रुपये और एक क्रेटा कार लाने का दबाव बना रहे थे।
पहले चाकू से हमला, फिर समझौता:
आरोप है कि प्रताड़ना का यह सिलसिला क्रूरता में बदल गया जब पिछले साल 15 दिसंबर 2024 को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर बुशरा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। उस समय बुशरा के परिवार की शिकायत के बाद रिश्तेदारों और समाज के लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था।
समझौते के बाद भी जारी रही क्रूरता:
परिजनों का कहना है कि समझौते और यहां तक कि बिरादरी की पंचायत में माफी मांगने के बावजूद अमन जैदी और उसके घरवालों का रवैया नहीं बदला और वे बुशरा को लगातार प्रताड़ित करते रहे।
जहर देकर हत्या का आरोप: आरोप है कि करीब 10 दिन पहले (2 अप्रैल के आसपास), ससुराल वालों ने बुशरा के साथ फिर से मारपीट की और उसे जबरन कीटनाशक पिला दिया। जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो आरोपी उसे खुद ही शहर के फैमिली हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराकर मौके से फरार हो गए।
इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर आरोप:
2 अप्रैल से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही बुशरा ने आज, शनिवार सुबह, दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए मृतका के परिजनों ने लोहियानगर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पिछली घटनाओं की शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उनका हौसला बढ़ा और उन्होंने बुशरा की जान ले ली।
पुलिस कार्रवाई:
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
