कांवर यात्रा : वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, पश्चमी उत्तर प्रदेश में कल से रहेगा रूट डायवर्जन, एडीजी ने दी ये सख्त निर्देश

kanwar Yatra 2023: एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि माहौल खराब करने वाले जेल जाएंगे. वहीं, कल से रूट डायवर्जन रहेगा। यहां देखें क्या है पूरा प्लान। 
 | 
MR
मेरठ में पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने पुलिस लाइन में सर्किल के आईजी-एसएसपी और सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांवर यात्रा की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। इसके साथ ही कांवर यात्रा के दौरान मांस की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा गया। जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसे जेल भेजा जाएगा। भारी वाहनों के लिए 4 जुलाई और हल्के वाहनों के लिए 9 जुलाई से 15 जुलाई तक रूट डायवर्जन किया जाएगा।READ ALSO:-मेरठ: एक्साइज विभाग के ड्राइवर की हादसे में मौत, ड्यूटी कर घर जाते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

 

एडीजी ने कहा कि कांवर रूट के मुख्य प्वाइंटों पर कांवरियों की वेशभूषा में पुलिस तैनात की जाए, ताकि वे निगरानी रख सकें। इसके साथ ही शराब की दुकानों के बाहर पर्दे लगाए जाएं। खंभों पर पॉलिथीन डाल दी जाए, ताकि करंट लगने से कोई घटना न हो। रूट डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू किया जाए। कांवर यात्रा के लिए नियमानुसार शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए। वहीं जहां भी डीजे लगाया जाएगा उसकी अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीजे भी मानक के अनुरूप बजेंगे। बैठक में आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी सिटी पीयूष सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव समेत मंडल के सभी एसपी और सभी सीओ मौजूद रहे।

 

पुलिस थानों में मिलेगा गंगाजल
हरिद्वार से लाया गया गंगाजल पुलिस थानों में रखा जाएगा। अगर किसी शिव भक्त की कांवर टूट गई तो उसे थाने से गंगा जल दिया जाएगा। 

 

ये है रूट डायवर्जन
गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज बसें एवं हल्के वाहन, जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून एवं बिजनौर जाना है, ये वाहन थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से होकर साईलों सैकेंड चौकी से किठौर रोड से किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जाना होगा। और जिन वाहनों को हरिद्वार एवं देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार-देहरादून की ओर जा सकेंगे।

 

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जो दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड व बुलन्दशहर की ओर जा रहे हैं, ऐसे भारी वाहनों को मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा, जो कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले वाहनों को ही मेरठ आने दिया जा सकेगा। 

 

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड और बुलन्दशहर तक आने वाली रोडवेज बसें। ऐसी रोडवेज की बसें मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस स्टैंड तक जा सकेंगी। वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, किठौर कस्बे से हापुड, बुलन्दशहर बाईपास होते हुए ट्रेनें दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड और बुलन्दशहर जा सकेंगी। तेजगढ़ी चौराहा से एल.ब्लॉक, खरखौदा की और हापुड रोड की ओर रोडवेज बसें नहीं जा सकेंगी।

 

-मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले तथा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाने वाले भारी वाहनों को किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

 

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाला यातायात गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात किठौर से पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बसें आदि जिन्हें मेरठ होते हुए गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है, ऐसे यात्री वाहन मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नर आवास चौराहा से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

 

मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन और रोडवेज बसें आदि, जिन्हें मेरठ होते हुए देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

 monika

बरेली-मुरादाबाद की ओर से आने वाले यातायात जिन्हें शामली, बागपत और करनाल हरियाणा की ओर जाना है, ऐसे वाहन किठौर कस्बे में स्थित हापुड तिराहे से हापुड-बुलंदशहर बाईपास से पिलुखवा,छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासना इंटरचेंज से ईस्टर्न पेरिफेरल पर आकर बागपत होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

 

शामली, करनाल हरियाणा व बागपत की ओर आने वाले यातायात, जिन्हें मेरठ होते हुए मुरादाबाद की ओर जाना है तथा मुरादाबाद-बरेली की ओर जाना है, ऐसे वाहन किठौर कस्बे से होते हुए हापुड-बुलंदशहर बाईपास से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।