काम की खबर : मेरठ में लगेगा रोजगार मेला, निजी कंपनियां युवाओं को देंगी 8 हजार नौकरियां

 युवाओं के लिए ये काम की खबर है। 23 नवंबर को मेरठ में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के रोजगार मेले में 45 निजी कंपनियां आ रही हैं। इस मेले में आठ हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को साक्षात्कार के आधार पर नौकरी मिल सकती है।
 | 
ROJGAR MELA
युवाओं के लिए काम की खबर है। 23 नवंबर को मेरठ में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के रोजगार मेले में 45 निजी कंपनियां आ रही हैं। इस मेले में आठ हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को साक्षात्कार के आधार पर नौकरी मिल सकती है। पश्चिमी यूपी के मेरठ में ऐसे युवाओं के लिए अच्छा मौका है, जो निजी क्षेत्र की कंपनियों में अपने लिए नौकरी तलाश रहे हैं। ऐसे युवक-युवतियों को काम करने का मौका मिल सकता है। READ ALSO:-बिजनौर : चांदपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में जलकल विभाग के जेई का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा

 

दरअसल, 23 ​​नवंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एक निजी शिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग और मवाना स्थित रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। 

 

क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि रोजगार मेले में अब तक हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता से जुड़ी 45 निजी कंपनियों ने पंजीकरण करा लिया है। 

 

उन्होंने कहा, कोशिश है कि इस रोजगार मेले में कम से कम 8500 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार मिले। पूरी प्रक्रिया निशुल्क है। जो युवा साक्षात्कार देना चाहते हैं, वे रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अब तक पोर्टल पर 1500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया है। जो युवा अब तक अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे भी इस मेले में आकर पंजीकरण करा सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं। 

 

इस रोजगार मेले में रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, हेल्थ केयर, इंश्योरेंस/बैंकिंग और सिक्योरिटी गार्ड आदि क्षेत्रों में आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, स्टोर मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, क्वालिटी फील्ड ऑफिसर ट्रेनी, ट्रेनी पैकेज एंड मूवर्स, आईटीआई (सभी ट्रेड), कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाइजर, सोलर टेक्नीशियन, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, अप्रेंटिस, सिटी करियर एजेंट, असेंबली ऑपरेटर और कंप्यूटर ऑपरेटर कम कस्टमर एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। 

 

जहां तक ​​वेतन की बात है, तो युवा अपनी पसंद का क्षेत्र चुनकर साक्षात्कार देकर न्यूनतम 10,000 रुपये से 35,000 रुपये तक के वेतन पर नौकरी पा सकते हैं।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।