मेरठ: SBI लॉकर से 20 लाख रुपये के आभूषण गायब, रिटायर बैंक मैनेजर ने कहा सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा हीरे की अंगूठी भी थी

 मेरठ में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक से 20 लाख रुपये के आभूषण गायब हो गए। वहीं, मंगलवार को जब रिटायर बैंक मैनेजर लॉकर देखने पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 | 
MRT
मेरठ में भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से आभूषण गायब होने का मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर बैंक मैनेजर के लॉकर से 20 लाख रुपये की सोने-चांदी ज्वेलरी गायब मिली। रिटायर बैंक मैनेजर का कहना है कि उनके लॉकर में सोने-चांदी की ज्वेलरी के अलावा हीरे की अंगूठी भी थी। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। बैंक से 20 लाख रुपये के आभूषण की चोरी ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।READ ALSO:-अब प्राइवेट सेंटर्स पर होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट, 1 जून से लागू होंगे नए नियम; जानिए इन नियम के बारे में सब कुछ

 

बी 132, पल्लवपुरम फेज वन निवासी सलीमुद्दीन खान ने बताया कि वह भारतीय स्टेट  बैंक से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में वेदा इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक प्रशासक हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से उन्होंने पल्हैड़ा स्थित SBI बैंक में लॉकर लिया था। सलीमुद्दीन खान ने बताया कि लॉकर में उन्होंने अपनी बेटी डॉ. नीलिमा, पत्नी अमीर फातिमा, बेटे यूसुफ और बहू के करीब 20 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और हीरे की अंगूठी रखी थी।

 

उन्होंने बताया कि 73 साल के होने के कारण उनकी आंखों की रोशनी कम है, जिसके कारण वह जब भी कुछ सामान लॉकर में रखने जाते थे तो बैंक कर्मचारी को भी अपने साथ ले जाते थे। मंगलवार को उनकी बेटी डॉ. नीलिमा ने आभूषण की जरूरत की बात कही, जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर बैंक पहुंचे। लॉकर रूम में पहुंचने के बाद उन्होंने लॉकर खुला पाया और लॉकर से 20 लाख रुपये के आभूषण गायब थे।

 

इस पर उन्होंने बैंक की शाखा प्रबंधक रश्मी को मौके पर बुलाया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। उन्होंने मामले की जानकारी पीआरवी (PRV) को दी। पीआरवी (PRV) और मोदीपुरम चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच में पुलिस को अभी कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित सलीमुद्दीन खान ने पल्लवपुरम थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी।

 

वहीं, थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने मामले की जानकारी सीओ दौराला को दी, जिस पर सीओ दौराला ने बुधवार को सीओ कार्यालय कंकरखेड़ा बुलाकर पीड़ित सलीमुद्दीन से जानकारी ली।

 KINATIC

शाखा प्रबंधक रश्मी का कहना है कि इसमें बैंक की कोई गलती नहीं है। लॉकर खाताधारक और बैंक की चाबियों से ही संचालित होता है। ग्राहक के लॉकर रूम से बाहर आने के बाद, लॉकर रूम का प्रभारी केवल यह जांचने के लिए अंदर जाता है कि कुछ नीचे तो नहीं गिरा है या लॉकर खुला तो नहीं है। बताया कि सलीमुद्दीन ने आखिरी बार 1 फरवरी 2022 को लॉकर ऑपरेट किया था। इसके बाद वह मंगलवार को पहुंचे।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।