Delhi to Meerut RRTS: मेरठ से न्यू अशोक नगर के लिए चलेगी नमो भारत एक्सप्रेस, कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए किराया, रूट और टाइमिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गाजियाबाद आ रहे हैं। यहां वह साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत आरआरटीएस (Namo Bharat RRTS) रूट का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
 | 
RAPID
गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत आरआरटीएस के रूट का कल उद्घाटन होने जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा कारणों से सुबह 7 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है। READ ALSO:-मेरठ : UP में धर्मांतरण रोकने के लिए बड़ा कदम, क्राइम ब्रांच ऑफिस में गठित सेल स्कूल-कालेज में दिखाएगा कश्मीर फाइल्स फिल्म

 

डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध 
डायवर्जन रूट प्लान के मुताबिक हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार से लेकर मोहन नगर, वसुंधरा, वैशाली होते हुए UP गेट तक के रूट पर रविवार सुबह 7 बजे से डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह के मुताबिक लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना चाहिए। 

 

इन नंबरों पर करें संपर्क किसी को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ऐसी स्थिति में आप ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर- 9643322904, 0120-2986100, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुख्यालय संतोष सिंह चौहान-7007847097, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चतुर्थ मनोज कुमार सिंह- 8130674912, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंचम अजय कुमार- 9219005151 पर संपर्क कर सकते हैं।

 


इन रूटों पर किया गया रूट डायवर्ट
जानकारी के अनुसार मोहन नगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार तक कोई भी व्यवसायिक वाहन नहीं चलेगा। मोहन नगर से यूपी गेट तक सभी प्रकार के भारी वाहन रोक दिए जाएंगे। करन गेट गोल चक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा। रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार की ओर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार से वैशाली मेट्रो (मोहन नगर होते हुए) के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मुख्य सचिव ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

 

सड़क सुरक्षा और यातायात पर फोकस
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिवहन की पूरी व्यवस्था करते हुए सड़क सुरक्षा और यातायात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक प्रशासन ने सभी तैयारियां और रोड मैप तैयार कर लिया है। नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण की जानकारी दी।

 

यहां देखें न्यू अशोक नगर स्टेशन से किराया:-

स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
आनंद विहार 30 45
साहिबाबाद 50 75
गाजियाबाद 60 90
गुलधर 70 105
दुहाई 80 120
दुहाई डिपो 90 135
मुरादनगर 100 150
मोदीनगर साउथ 120 180
मोदीनगर नार्थ 130 195
मेरठ साउथ 150 225

यहां देखें आनंद विहार से किराया:-

स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
साहिबाबाद 30 45
गाजियाबाद 40 60
गुलधर 50 75
दुहाई 60 90
दुहाई डिपो 70 105
मुरादनगर 80 120
मोदीनगर साउथ 90 135
मोदीनगर नार्थ 100 150
मेरठ साउथ 130 195
जानिए किराया रूट टाइमिंग
अब यात्री महज 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली का सफर कर सकेंगे। इसमें सबसे बड़ा योगदान नमो भारत ट्रेन का है, जो दिल्ली को एनसीआर में मेरठ से जोड़ेगी। एनसीआरटीसी के मुताबिक स्टैंडर्ड क्लास के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ स्टेशन तक 130 रुपये किराया देना होगा। 

 

नमो भारत ट्रेन का पूरा कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है जिसे आरआरटीएस के तहत बनाया गया है। अगर आप न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सफर कर रहे हैं तो आपको स्टैंडर्ड क्लास में 150 रुपये किराया देना होगा। जबकि प्रीमियम क्लास में आपको 225 रुपये किराया देना होगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।