Delhi Meerut Expressway : दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने में लगेंगे मात्र 3 घंटे, मेरठ के जाम से भी मिलेगा छुटकारा, जानिए कब शुरू होगा ये एक्सप्रेसवे

दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस रोड पर सफर करने वालों को मेरठ के जाम में फंसने की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी। इसका मुख्य कारण यह है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण का काम अटका हुआ था, लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल गई है। 
 | 
Delhi HARIDWAR  Expressway
राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस रोड पर सफर करने वालों को मेरठ के जाम में फंसने की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी। इसका मुख्य कारण यह है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण का काम अटका हुआ था, लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में NMAI ने काम शुरू कर दिया है। इसके जल्द पूरा होने पर सफर आसान हो जाएगा।READ ALSO:-Ameen Sayani डेथ न्यूज़: रेडियो की गोल्डन आवाज अमीन सयानी का निधन, 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

 

कई महीनों तक काम अटका रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तकनीकी समस्याओं के कारण पिछले साल अप्रैल में पांचवें चरण का काम रोक दिया था। इसके बाद करीब 9 महीने तक ये अटका रहा। अब प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की बजाय नई समय सीमा तय कर दी गई है। अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण पर काम किया जा रहा है। 

 

काम कब तक पूरा होगा
जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक इसका काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में दिसंबर के अंत में इसके खुलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि मेरठ के मोहिउद्दीन पुर से खरखौदा रोड को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पांचवें चरण में यह बाईपास बनाया जाना था, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो सका है। 

 KINATIC

मेरठ के जाम में फंसने की भी कोई टेंशन नहीं होगी 
राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश जाने वालों को अब मेरठ के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे से मेरठ-हरिद्वार की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर होगी। वहीं, बिजनौर से आने वाले वाहन भी मेरठ के जाम में फंसे बिना दिल्ली आ सकेंगे। जबकि दिल्ली से चलने वाले वाहन मेरठ में प्रवेश किए बिना सीधे हरिद्वार जा सकेंगे। दिल्ली से हरिद्वार जाने में करीब तीन घंटे लगेंगे। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।