अखिलेश यादवने मारी बाजी, INDIA गठबंधन के प्रत्याशी साइकिल चिन्ह के साथ चुनाव में उतरेंगे

देर रात हुई राहुल - अखिलेश की मीटिंग के बाद हुआ ऐलान। इस ऐलान से पहले काँग्रेस और सपा की सहमति न होने की थी खबर। 

 | 
RAHUL-AKHILESH

उत्तरप्रदेश के उपचुनाव में INDIA गठबंधन के साझा उम्मीदवार साइकिल चिन्ह पर उतरेंगे। देर रात राहुल गांधी और अखिलेश यादव नई मीटिंग के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में अखिलेश यादव की कूटनीतिक जीत की चर्चा हो रही है। 

सरकारी दरों पर मिलने वाला आटा, दाल और चावल हुआ महंगा! जानिए अब कितने में मिलेंगे भारत ब्रांड के ये तीन उत्पाद?

इस ऐलान से पहले कयासबाजी लगाई जा रही थी कि सपा और कांग्रेस के बीच में सीट शेयरिंग को लेकर कोई सहमति नहीं बन पा रही है. सपा और कांग्रेस की स्टेट लीडरशिप की तरफ से भी अलग-अलग संख्या में सीटों पर दावेदारी के दावे-प्रतिदावे किए जा रहे थे. हालात ऐसे बन रहे थे कि यूपी में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे थे. अखिलेश के ऐलान ने गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं होने की इन चर्चाओं पर विराम तो लगाया है, लेकिन अब चर्चा इस बात की है कि आखिर विपक्षी गठबंधन उपचुनाव के इस नए फॉर्म्युले तक कैसे पहुंचा? 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।