अखिलेश यादवने मारी बाजी, INDIA गठबंधन के प्रत्याशी साइकिल चिन्ह के साथ चुनाव में उतरेंगे
देर रात हुई राहुल - अखिलेश की मीटिंग के बाद हुआ ऐलान। इस ऐलान से पहले काँग्रेस और सपा की सहमति न होने की थी खबर।
उत्तरप्रदेश के उपचुनाव में INDIA गठबंधन के साझा उम्मीदवार साइकिल चिन्ह पर उतरेंगे। देर रात राहुल गांधी और अखिलेश यादव नई मीटिंग के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में अखिलेश यादव की कूटनीतिक जीत की चर्चा हो रही है।
इस ऐलान से पहले कयासबाजी लगाई जा रही थी कि सपा और कांग्रेस के बीच में सीट शेयरिंग को लेकर कोई सहमति नहीं बन पा रही है. सपा और कांग्रेस की स्टेट लीडरशिप की तरफ से भी अलग-अलग संख्या में सीटों पर दावेदारी के दावे-प्रतिदावे किए जा रहे थे. हालात ऐसे बन रहे थे कि यूपी में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे थे. अखिलेश के ऐलान ने गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं होने की इन चर्चाओं पर विराम तो लगाया है, लेकिन अब चर्चा इस बात की है कि आखिर विपक्षी गठबंधन उपचुनाव के इस नए फॉर्म्युले तक कैसे पहुंचा?