UP : गाजियाबाद में कहां-कहां रहेगा डायवर्जन? हापुड़ में स्कूल-कॉलेज बंद, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं और आपका कोई जरूरी काम बाकी है तो उसे 26 जुलाई से पहले ही अवश्य निपटा लें। इसके बाद 27 जुलाई से जिले में ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा। आइए जानते हैं अब कहां-कहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन।
 | 
Ghaziabad KANWAR YATRA TRAFFIC diversion advisory
देश में 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है। इस पूरे महीने में शिव भक्त गंगा जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। कांवड़िए गंगा जल लाने के लिए हापुड़ जाते हैं, जिसके चलते सड़कों पर भारी भीड़ रहती है। इसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। हापुड़ में कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी?READ ALSO:-गाजियाबाद : 500 एकड़ में बनेगा नया गाजियाबाद, इस टाउनशिप में होंगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस ये सभी सुविधाएं

 

कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में 27 जुलाई से 7 अगस्त तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन वाले रूट पर टेंपो और ऑटो भी नहीं चलेंगे। गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग और पाइपलाइन रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। मेरठ रोड पर मोहन नगर से मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी तक सिर्फ मेरठ लेन पर ही ट्रैफिक जारी रहेगा। इस लेन पर लोग 28 जुलाई तक ही जा सकेंगे। 29 जुलाई से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।

 

जानिए कहां-कहां बंद रहेंगे रास्ते
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली होते हुए पलवल से गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर जाने वाले वाहन 29 जुलाई के बाद दुहाई कट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वाहनों को डासना कट से उतरकर एनएच-9 से जाना होगा। वहीं, मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद रहेंगे। चौधरी मोड़, नया बस अड्डा, गौशाला गेट, हापुड़ तिराहा, कैला भट्टा से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर वाहन नहीं जा पाएंगे। पटेल नगर फ्लाईओवर पर प्रतिबंध रहेगा।

 

कहां-कहां जा सकेंगे वाहन
संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, संजयनगर फ्लाईओवर से मेरठ रोड की ओर और मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल, जल निगम टी-प्वाइंट की ओर वाहन नहीं जा पाएंगे। ऐसे में दिल्ली से मेरठ जाने वाले वाहन एनएच-9 और हापुड़ होते हुए मेरठ आ सकेंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भी 29 जुलाई से बंद रहेगा। रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमते राम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट से आने वाले वाहन दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर नहीं आ सकेंगे। मेरठ तिराहा से हिंडन नदी, कनावनी से इंदिरापुरम की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

गाजियाबाद यातायात सलाह: रूट डायवर्जन देखें:-

  • सलाह के अनुसार, गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 (पूर्व में NH-58) पर मोहननगर/मेरठ तिराहा/राजनगर एक्सटेंशन/हापुड़ चुगी से मेरठ की ओर कारों की आवाजाही केवल सिंगल लेन में ही होगी। 29 जुलाई की मध्यरात्रि से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से पलवल/कुंडली से आने वाली कारों को 29.07.2024 को 00:00 बजे से दुहाई चौराहे से गाजियाबाद शहर/मुरादनगर/मोदीनगर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • मेरठ तिराहा से मोहननगर/सीमापुरी सीमा की ओर जाने वाले यात्री 29 जुलाई की मध्यरात्रि तक सिंगल विपरीत लेन में चलेंगे। इसके बाद इस मार्ग पर मेरठ तिराहा से सीमापुरी बॉर्डर के बीच वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 
  • चौधरी मोड़/नया बस स्टैंड/गौशाला फाटक/हापुड़ तिराहा/कैला भट्टा की तरफ से दूधेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाली गाड़ियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। साथ ही पटेल नगर फ्लाईओवर पर भी प्रतिबंध रहेगा। 
  • संजय गीता चौक/घूकना मोड़/डीपीएस कट/सिहानी चुंगी/संजय नगर फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (पूर्व में एनएच-58) की तरफ जाने वाली गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल जल निगम टी-प्वाइंट के बीच भी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 
  • दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली और मेरठ के बीच 29.07.2024 को 00:00 बजे से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके बाद उपरोक्त वाहन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हापुड़ होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 KINATIC

हापुड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हापुड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी प्राथमिक, उच्च, माध्यमिक विद्यालय, निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक विनीता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।