Ghaziabad : आधी रात को छात्र ने मौलाना की गर्दन पर दरांती से किया वार, कमरे में बिखरा खून, 7 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागा आरोपी छात्र
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में एक मदरसे में शिक्षक पर दरांती से हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में छात्र दरांती लेकर घुसता हुआ और फिर हमला कर 7 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पूरे मामले में शिक्षक के पिता ने अलग ही कहानी बताई है।
Sep 27, 2024, 21:15 IST
|
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। भोजपुर के गांव त्यूड़ी-13 बिस्वा स्थित मदरसे में 13 वर्षीय छात्र ने बड़ा अपराध कर दिया। छात्र को मौलाना ने बीड़ी पीने से मना किया था। इसी बात से छात्र नाराज था। उसने मौका देखकर दरांती से मौलाना की गर्दन रेत दी। हमले में मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मामले की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। Read also:-उत्तर प्रदेश में स्कूल की तरक्की के लिए 9 साल के छात्र की बलि देने के मामले में नया मोड़, बच सकती थी कृतार्थ की जान....
बता दें कि मदरसा त्यूड़ी-13 बिस्वा में संचालित किया जा रहा है। जहां मेरठ के जानी के गांव जोहरा निवासी आस मोहम्मद मौलाना आठवीं तक पढ़ाते हैं। मौलाना के परिजनों ने चौंकाने वाली सच्चाई बताई है। छात्र को दो दिन पहले मौलाना ने बीड़ी पीते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद उसकी पिटाई की गई थी। उसे दोबारा बीड़ी न पीने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद छात्र नाराज था। बुधवार रात उसने मौका देखकर मौलाना पर हमला कर दिया। पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है
आस मोहम्मद की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कमरे में खून बिखरा पड़ा था। मौलाना चीख रहे थे। इसके बाद मौलाना को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच आरोपी छात्र मौका देखकर भाग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि मदरसा अवैध रूप से चलाया जा रहा है। लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने आकर जांच की। यूपी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दरांती बरामद कर ली है।
पुलिस ने आरोपी छात्र से पूछताछ की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मौलाना पर हमला हुआ है। लेकिन अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।