नूरपुर : बाइक चोरी की पाँच दिन बाद भी नही हुई रिपोर्ट दर्ज, पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर,
May 3, 2024, 19:31 IST
|
नूरपुर थाना क्षेत्र के हजरत नगर में कमरूद्दीन की बाइक चोरी हो गई, पांच दिन बाद भी पीड़ित के बताए आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।READ ALSO:-बिजनौर : कंप्यूटर सेंटर में घुसकर शिक्षिका को मारी गोली, गंभीर हालत में युवती को किया हायर सेंटर मेरठ रेफर....
आपको बता दें कि पूरा मामला बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला हजरत नगर का है। जहां पीड़ित कमरुद्दीन के बेटे शाहरुख ने बताया कि 28 अप्रैल 2024 को सुबह 4 बजे घर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स अप 23 एई 5628 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने घर से बाहर आकर देखा तो बाइक जहां खड़ी थी वहां नहीं मिली। पीड़ित का आरोप है कि 28 तारीख के बाद से पुलिस ने उसकी बाइक चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है। पीड़ित ने पुलिस से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर बाइक बरामद करने की मांग की है।