बिजनौर : चालक को आई नींद की झपकी, खाई में पलट गई बस, 16 मजदूर घायल

 बिजनौर जिले के हल्दौर में सोमवार को जम्मू जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस के मुताबिक बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
 | 
Bijnor accident
बिजनौर : जिले के हल्दौर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। लखीमपुर खीरी से मजदूरों को लेकर जम्मू-कश्मीर जा रही बस के चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चींख पुकार मच गई। घटना में कुल 16 महिला-पुरुष घायल बताए जा रहे हैं।

bijnor accident

घटना बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में नूरपुर मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी से मजदूरों को लेकर जम्मू-कश्मीर जा रही थी। बस में सभी ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर थे। पुलिस के अनुसार बस जैसे ही सुबह अम्हेड़ा-पावटी गांव के बीच में पहुंची। उसी दौरान बस चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना से मौके पर चींख-पुकार मिल गई।

Bijnor accident

घटना में 16 लोग हुए घायल

बस पलटने से 6 पुरुष, 7 महिला और 3 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी हल्दौर में भर्ती कराया गया। वहीं, हल्दौर थाना पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से हटवाया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।