नहटौर में दावत का विवाद: नियाज में न बुलाने पर पड़ोसियों ने किया हमला, मारपीट कर टेंट फूंका
मोहल्ला सराय रजब अली में हुई घटना, आयोजक ने सिर्फ रिश्तेदारों और दोस्तों को दिया था निमंत्रण, नाराज़ पड़ोसियों ने साथियों संग किया हंगामा, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी।
Apr 12, 2025, 20:51 IST
|

नहटौर (उत्तर प्रदेश): बिजनौर जिले के नहटौर कस्बे के मोहल्ला सराय रजब अली में गुरुवार को एक धार्मिक दावत (नियाज) के आयोजन के दौरान निमंत्रण न मिलने को लेकर पड़ोसियों के बीच हिंसक विवाद हो गया। इस घटना में हमलावरों ने न केवल मारपीट की बल्कि खाने के लिए लगाए गए टेंट में भी आग लगा दी।READ ALSO:-मेरठ में अजीबोगरीब हरकतें: 'हम देवी-देवता हैं', कीचड़ में बैठा पढ़ा-लिखा परिवार, हाईवे पर मचाया उत्पात; गाड़ियों में की तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला निवासी अजमल हुसैन ने अपने घर पर एक नियाज कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस निजी कार्यक्रम में उन्होंने केवल अपने करीबी रिश्तेदारों और कुछ खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया था। उनके पड़ोस में रहने वाले आरिफ, जहीन और आकिब को जब इस बात का पता चला कि उन्हें दावत में नहीं बुलाया गया है, तो वे कथित तौर पर नाराज हो गए।
आरोप है कि इसी नाराजगी के चलते आरिफ, जहीन और आकिब कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों को साथ लेकर अजमल हुसैन के घर चल रहे कार्यक्रम स्थल पर जबरन पहुँच गए। वहां पहुँचते ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और आयोजक अजमल हुसैन के साथ गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अजमल हुसैन के साथ मारपीट भी की।
यहीं नहीं, हमलावरों ने कार्यक्रम स्थल पर खाने-पीने की व्यवस्था के लिए लगाए गए टेंट में भी तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम बाधित हो गया।
इस घटना से आहत होकर पीड़ित अजमल हुसैन ने नहटौर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत (तहरीर) सौंपी है। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोपी आरिफ, जहीन, आकिब और उनके अज्ञात साथियों पर हमला करने, मारपीट करने, गाली-गलौज करने और टेंट में आग लगाकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नहटौर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
