बिजनौर : भिखारी को 5 रूपये दिए तो बोला ‘कफ़न खरीदकर रख लो’, महिला से जबरन मांग रहा था पैसे, युवक ने रोका तो चाकू घोंप दिया
बिजनौर में एक भिखारी लोगों के घर जाकर भीख मांगता था। एक दिन वह बिजनौर के एक मोहल्ले में भीख मांगने गया। जब उसे भीख में 10 रुपये की जगह 5 रुपये मिले तो वह नाराज हो गया।
Updated: Sep 8, 2024, 18:12 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला को भिखारी को सलाह देना भारी पड़ गया। भिखारी ने भिखारी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पेट में चाकू लगने से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भिखारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। READ ALSO:-मेरठ : नाबालिग से गैंगरेप, मुंह में कपड़ा ठूंस निर्वस्त्र छोड़ कर भागे, खाली मकान में खून से लथपथ मिली लड़की; सपा प्रमुख ने X पर लिखा-इंसाफ हो
घटना बिजनौर के नई बस्ती मोहल्ले की है, जहां नसीम नाम का भिखारी घर-घर जाकर भीख मांग रहा था। एक महिला ने भिखारी नसीम को पांच रुपये दिए तो भिखारी ने दस रुपये मांगे। महिला ने कहा कि इससे ज्यादा उसे नहीं मिलेगा। वह सुबह से चार-पांच लोगों को भीख दे चुकी थी। भिखारी नसीम ने महिला की तरफ पांच रुपये का सिक्का फेंकते हुए कहा कि इससे कफन खरीद लेना और महिला को गाली देते हुए चिल्लाने लगा।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 7, 2024
थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत भिखारी द्वारा व्यक्ति को चाकू से वार कर घायल कर देने पर स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/YNfYKcmy4T
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 7, 2024
थाना कोतवाली शहर पुलिस ने मु0अ0सं0 851/2024 धारा 109(1) बीएनएस से सम्बंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/eInGWViRDT
गुस्साए भिखारी ने युवक पर चाकू से वार कर दिया
वह यहीं नहीं रुका, नशे में धुत भिखारी ने सारी हदें पार कर दीं। भिखारी नसीम की तेज चीखें सुनकर महिला के पड़ोस में रहने वाले नईम ने उसे शोर मचाने से रोका। इस बात से गुस्साए भिखारी नसीम ने अपने थैले से सब्जी काटने वाला चाकू निकाला और नईम पर हमला कर दिया। भिखारी नसीम ने नईम के पेट और सीने पर पांच-छह बार वार कर उसे घायल कर दिया, जिससे नईम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मोहल्ले के लोगों ने चाकूधारी भिखारी नसीम को पकड़ लिया और पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। और नईम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यह चाकूधारी भिखारी नसीम कई लोगों से झगड़ा कर चुका है और उन्हें डरा धमका कर जबरदस्ती भीख मांगता है। दस रुपये से कम भीख देने वालों से वह गाली-गलौज करने लगता है।
बिजनौर सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि भिखारी नसीम झगड़ालू स्वभाव का है और शराब पीने का भी आदी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही कोर्ट में मारपीट का एक मामला चल रहा है। उसके खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।