बिजनौर : शातिर वाहन चोर गैंग गिरफ्तार, कई चोरी के वाहन और 5 टन स्क्रैप बरामद, आस-पास के जिलों में करते थे चोरी की वारदात

 | 
BIJNOR
बिजनौर पुलिस और स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने एक शातिर कार चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की होंडा सिटी समेत कई वाहन और 5 टन स्क्रैप बरामद किया गया है। ये आरोपी बिजनौर और आसपास के इलाकों में सक्रिय थे और होंडा सिटी वाहनों को चोरी कर उन्हें खुर्दबुर्द करते थे। READ ALSO:-रामपुर : नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला 7 मीटर लंबा खंभा, लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार कार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, खासकर होंडा-सिटी कारें चोरी हो रही थीं। इन घटनाओं का पता लगाने के लिए पुलिस और स्वाट टीम ने अभियान चलाया था। जिसके तहत चेकिंग के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में इजहार, मोहसिन, शमीम, आरिफ समेत अन्य शामिल हैं जो मुजफ्फरनगर और ऋषिकेश के रहने वाले हैं। 

 KINATIC

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी ऋषिकेश में चोरी के वाहनों को खुर्दबुर्द करते थे। इनके पास से एक होंडा सिटी, एक सेंट्रो, तीन कटी हुई कारें और अन्य वाहन पार्ट्स बरामद हुए हैं। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इनका नेटवर्क बिजनौर ही नहीं बल्कि सहारनपुर, हापुड़, बागपत और उत्तराखंड में भी फैला हुआ है। मुख्य आरोपी आरिफ के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब अन्य चोरियों का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।