बिजनौर : हुड़दंगियों ने बाइक सवार को रोका, दो मुस्लिम महिलाओं को जबरन लगाया होली का रंग, फेंका पानी, धामपुर में वायरल वीडियो देख एक्शन में पुलिस

बिजनौर जिले के धामपुर में खांरी कुआ के पास कुछ हुड़दंगियों ने बाइक से जा रही मुस्लिम महिलाओं को जबरन होली का रंग लगा दिया। महिलाएं भी उसे मना करती रहीं। लेकिन वह नहीं माने। दोनों महिलाओं और उनके साथ एक युवक पर पानी फेंका गया और जबरन रंग भी डाला गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा है कि वह हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी 
 | 
DHAMPUR
बिजनौर में होली पर मुस्लिम महिलाओं को जबरन रंग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हुड़दंगी बाइक पर बैठी मुस्लिम महिलाओं पर जबरन रंग डालते नजर आ रहे हैं। युवक के चेहरे पर भी जबरन रंग लगा दिया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ धामपुर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।READ ALSO:-मेरठ: पुलिस को देखकर भागने लगा कार चालक, पीछा कर 51 किलो गांजे के साथ पांच तस्कर दबोचे,

 

दरअसल, बिजनौर जिले में सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ भी की गई। वहीं, इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने इसे गंभीरता से लिया और धामपुर पुलिस को वीडियो में दिख रहे आरोपी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 Image

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर बैठा है। वहीं उनके पीछे दो मुस्लिम महिलाएं बैठी हैं। तभी कुछ लोगों ने उन पर पानी फेंक दिया और जोर-जोर से 'हैप्पी होली' चिल्लाने लगे। महिलाओं ने उनसे यह भी कहा कि हम बाजार जा रहे हैं, ऐसे होली न मनायें। तभी एक बदमाश आया और बाइक पर बैठे युवक के चेहरे पर रंग लगा दिया। वहीं दूसरे ने बाइक पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला के चेहरे पर रंग लगा दिया।

 KINATIC

इस दौरान वायरल वीडियो में एक युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह मुख्य बाजार है और यहां पिछले 70 साल से हर साल इसी तरह होली खेली जाती है, आपको नहीं आना चाहिए था। कुछ देर बहस के बाद युवक महिलाओं के साथ मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ गया। यहां तक कि जब वह जाने लगे तो उन पर पानी और रंग फेंका गया। रंग-गुलाल लगाने के बाद वहां मौजूद युवाओं ने हर-हर महादेव के नारे भी लगाए। 

 whatsapp gif

हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि वीडियो हमारे संज्ञान में आया है।  हम इस पर कार्रवाई करेंगे। इस तरह किसी को परेशान करना गलत है। ऐसे हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जायेगी। लोगों को होली खेलनी चाहिए लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से। इस तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।