बिजनौर: आवारा पशु से बाइक टकराने से हुआ हादसा, दो कांवड़ियों की मौत, एक घायल,

 | 
BIJNOR
बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र में एक बाइक आवारा पशु से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार लखीमपुर खीरी के दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। READ ALSO:-भीषण रेल हादसा : 3 की मौत, 20 घायल, 18 बोगियां पटरी से उतरीं; झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल पटरी से उतरी

 

जानकारी के अनुसार महेश (25) पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिंहपुर टांडा गढ़वाखेड़ा पीलीभीत, शिवम शर्मा (20) पुत्र पप्पू शर्मा निवासी कुरैया खुर्दकला पीलीभीत, गब्बर सिंह (29) पुत्र तुलसी सिंह निवासी भिड़ाखेड़ा लखीमपुर एक ही बाइक पर सवार होकर गंगाजल लाने हरिद्वार जा रहे थे। 

 


जैसे ही ये लोग रेहड़ थाने के गांव राजनगर के पास पहुंचे तो शिवभक्तों की बाइक सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से टकरा गई। हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से तीनों शिवभक्त घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया। 

 KINATIC

जहां से सीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने महेश व शिवम शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल गब्बर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

 

पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल व सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी सीएचसी पहुंचे और घायल शिवभक्त का हालचाल लिया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।