Bijnor : एक दूसरे को बचाने के प्रयास में नदी की तेज धारा में बह गए तीन सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस और पीएसी की टीम, खेत में काम कर लौट रहे थे घर

 | 
AFZALGARH
पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगा और अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में खेत में काम कर नदी पार करके घर जा रहे तीन सगे भाई पानी के तेज बहाव में बह गए। तीनों भाइयों के पानी में बहने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। READ ALSO:-मुजफ्फरनगर : सड़क किनारे आराम कर रहे कांवड़ियों को वाहन ने रौंदा, एक की मौत, हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे थे

 

सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर मदद से तीनों की तलाश की जा रही है।। हालांकि पीएससी फ्लड कंपनी के जवान भी नदी में तीनों की तलाश कर रहे हैं।

 


उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रफातपुर गांव की पीली नदी पार कर रहे तीन भाई एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पानी के तेज बहाव में डूबने लगे। कई घंटे बीत जाने के बावजूद कई गोताखोर तीनों भाइयों की पानी में तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। 

 KINATIC

अचानक हुए हादसे के बाद पूरा परिवार और गांव वाले सदमे में हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर पीएसी फ्लड की एक कंपनी तक सभी को पानी में तलाश के लिए लगाया गया है। रोजाना की तरह तीनों भाई खेतों में सिंचाई करने गए थे तीन जवान भाइयों की डूबने से परिवार गमगीन है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।