बिजनौर : आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, भारत बंद का आह्वान

आरक्षण से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशभर में विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया, जिसका बिजनौर में मिलाजुला असर देखने को मिला। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
 | 
BIJNOR
खबरीलाल मीडिया, संवाददाता शकील अहमद नूरपुरबिजनौर में आरक्षण में वर्गीकरण के आदेश के विरोध में हजारों लोग भारत बंद को लेकर सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी बिजनौर को ज्ञापन दिया। बिजनौर शहर में भारत बंद का असर देखने को मिला। Read Also:-भारत में भी हो सकता है बांग्लादेश जैसा...भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बांग्लादेश जैसे हालात की दी चेतावनी

 

डीएम और एसपी ने लोगों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया। एससी/एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था और भारत बंद को सपा, बसपा, आजाद समाज पार्टी और कई अन्य संगठनों जैसे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है।  

दरअसल आपको बता दें कि एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसका बिजनौर शहर में असर देखने को मिला। वहीं आरक्षण में वर्गीकरण के आदेश के विरोध में हजारों की संख्या में कई दलों और संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए बिजनौर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम अंकित अग्रवाल को ज्ञापन दिया। 

 

भारत बंद को सपा, बसपा, आजाद समाज पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों और कई अन्य संगठनों का समर्थन मिला। बिजनौर एसपी अभिषेक और डीएम अंकित अग्रवाल ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों का आभार जताया।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।