बिजनौर : नजीबाबाद रोडवेज डिपो की वर्कशॉप का संचालन अब निजी कंपनी के हाथो में.....

 | 
NAJIBABAD
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने नजीबाबाद रोडवेज समेत प्रदेश के 15 डिपो की कार्यशालाओं को निजी हाथों में सौंप दिया है। जल्द ही नजीबाबाद रोडवेज डिपो की कार्यशाला का संचालन निजी कंपनी के हाथों में होगा। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

 

नजीबाबाद कार्यशाला के अलावा अवध डिपो, हरदोई जीरो रोड, साहिबाबाद, देवरिया, वाराणसी कैंट, सुल्तानपुर, झांसी, बलिया, बांदा, बदायूं, इटावा और बलरामपुर डिपो की कार्यशालाओं का संचालन निजी कंपनी को सौंप दिया गया है। बिजनौर जिले में नजीबाबाद डिपो एकमात्र कार्यशाला है, जिसे निजी कंपनी को सौंपा गया है। 

 

डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने पुष्टि की कि डिपो की कार्यशाला निजी कंपनी को दी गई है। बताया कि परिवहन निगम ने नजीबाबाद डिपो की कार्यशाला के संचालन की जिम्मेदारी किस कंपनी को सौंपी है, इस संबंध में अभी आदेश नहीं मिला है। 

 

नजीबाबाद रोडवेज डिपो की स्थापना के बाद से ही कार्यशाला का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में कार्यशाला में सीनियर फोरमैन, जूनियर फोरमैन समेत करीब 15 कर्मचारी कार्यरत हैं। कार्यशाला में नजीबाबाद डिपो की 67 रोडवेज बसों के साथ ही अन्य डिपो की बसों में तकनीकी खराबी को दूर किया जाता है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।