बिजनौर : वा​र्षिक निरीक्षण में नूरपुर थाने पहुंचे एसपी, मालखाना से लेकर राजकीय अ​भिलेख जांचे

रविवार को एसपी नीरज कुमार बिजनौर जिले के नूरपुर थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान जादौन पहुंचे। उन्होंने थाने, हवालात, बैरिकेडिंग और कार्यालय के अभिलेखों की जांच की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया।
 | 
BIJ
जिला बिजनौर के नूरपुर थाने के वा​र्षिक निरीक्षण में रविवार को एसपी नीरज कुमार जादौन नूरपुर थाने पहुंचे। उन्होंने थाने के रिकॉर्ड से लेकर हवालात, बौरिक, कार्यालय की जांच की। उसके बाद क्षेत्रा​धिकारियों के साथ मिलकर पैदल मार्च किया।  READ ALSO:-नमो भारत ट्रेन : कल से नई टाइमिंग पर चलेंगी नमो भारत ट्रेनें, सोमवार से शनिवार तक ये है नई समय-सारिणी

जहां पर आज बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन पहुंचे और उन्होंने थाना नूरपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय/परिसर, भोजनालय, बैरिक, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय सम्पत्ति व अभिलेख आदि को चेक किया गया तथा सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उन्हे टॉर्च आदि आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई। 

 


साथ ही एसपी नीरज कुमार जादौन, जनपद बिजनौर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कस्बा नूरपुर में अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों, बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गई । 

 

इस दौरान क्षेत्राधिकारी भारत सोनकर चांदपुर,थाना नूरपुर के प्रभारी भी मौजूद रहे ।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।