बिजनौर : सिपाही और उसकी पत्नी ने दूकानदार की बेटी से की मारपीट, उधार के पैसे मांगने पर हुआ विवाद-Video
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी ने किराना दुकानदार की बेटी को इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने अपने पैसे मांगे थे। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Updated: Nov 5, 2024, 09:28 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी ने एक किराना दुकानदार की बेटी को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने अपने पैसे मांगे थे। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। Read also:-UP रोडवेज के 15 बस डिपो निजी कंपनियों को सौंपे गए, नजीबाबाद और साहिबाबाद डिपो भी शामिल
घटना का वीडियो पूरे इलाके में वायरल हो गया और चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता ने शहर थाने में तहरीर देकर आरोपी कांस्टेबल और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
@khabreelal_news उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी ने किराना दुकानदार की बेटी से इसलिए की मारपीट क्योंकि उसने अपने उधारी के पैसे मांगे थे। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। pic.twitter.com/1XhkKulW8P
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 4, 2024
क्या था पूरा मामला मामला बिजनौर की साकेत कॉलोनी का है, जहां हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने डेयरी और किराना की दुकान खोल रखी है। कांस्टेबल अंकित अपने परिवार के साथ इसी कॉलोनी में रहता है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को दुकानदार अपनी दुकान बंद कर देहरादून दवा लेने गया था, उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बेटी दुकान संभाल रही थी।
दुकानदार की बेटी ने बताया कि कांस्टेबल पर करीब साढ़े चार हजार का कर्ज था। बार-बार तकादा करने पर उसने दिवाली पर 2000 रुपये चुका दिए। लेकिन बाकी 2500 रुपये अभी भी बकाया थे। सोमवार को उधार का अकाउंट देखकर दुकादार की बेटी ने कांस्टेबल की पत्नी को फोन करके बकाया रकम चुकाने को कहा। इस कॉल के बाद कांस्टेबल अंकित और उसकी पत्नी दुकान पर पहुंचे। दोनों ने डेयरी मालिक की बेटी के साथ मारपीट की और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।