ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे के शव खून से लथपथ मिले, चाक़ू और पेंचकस से गोदा; दो कमरों में खून से लथपथ मिले शव
बिजनौर में पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। तीनों की खून से लथपथ लाश घर के दो कमरों में मिली हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। वारदात शहर कोतवाली के मिर्दगान स्थित खस्सो इलाके की है।
Nov 10, 2024, 12:11 IST
|
उत्तर प्रदेश की बिजनौर में खलीफा कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। रविवार सुबह मृतकों की मां घर आई और दरवाजा न खुलने पर अंदर देखा तो तीनों के खून से लथपथ शव पड़े थे।Read also:-बिजनौर : 6 साल की बच्ची से शौचालय में बेरहमी से गैंगरेप, दूसरे समुदाय के तीन किशोरों पर आरोप; भेजा गया सुधर गृह, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
तिहरे हत्याकांड की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है।
@khabreelal_news बिजनौर में पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। तीनों की खून से लथपथ लाश घर के दो कमरों में मिली हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। वारदात शहर कोतवाली के मिर्दगान स्थित खस्सो इलाके की है। pic.twitter.com/m5L07fmBLZ
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 10, 2024
थाना कोतवाली शहर के खलीफा कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय मंसूर उर्फ भूरा कबाड़ बीनने का काम करता था। उसकी मां हसीना कॉलोनी में ही अपने भाई के साथ रहती है। रविवार सुबह करीब आठ बजे हसीना जब मंसूर के घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था।
अंदर का नजारा देख मचाया शोर
हसीना ने अंदर झांककर देखा तो मंसूर और उसकी पत्नी 48 वर्षीय उबैदा खून से लथपथ घर के बरामदे में पड़े थे। उसने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो मंसूर और उबैदा की मौत हो चुकी थी। घर की तलाशी ली गई तो दूसरे कमरे में उनके 18 वर्षीय बेटे याकूब का शव भी खून से लथपथ मिला।
हसीना ने अंदर झांककर देखा तो मंसूर और उसकी पत्नी 48 वर्षीय उबैदा खून से लथपथ घर के बरामदे में पड़े थे। उसने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो मंसूर और उबैदा की मौत हो चुकी थी। घर की तलाशी ली गई तो दूसरे कमरे में उनके 18 वर्षीय बेटे याकूब का शव भी खून से लथपथ मिला।
ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा पहुंचे ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर कोई हथियार नहीं मिला। लेकिन शवों पर जख्मों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि पेचकस से वार कर उनकी हत्या की गई है। हत्यारों की संख्या भी एक से अधिक बताई जा रही है। हत्यारे एक तरफ की दस फीट की दीवार फांदकर घर में घुसे और दीवार फांदकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मंसूर के दो बेटे जेल में हैं
मंसूर के पांच बच्चे हैं। उसके दो बेटे जेल में हैं। एक बेटे पर हत्या और दूसरे पर चोरी का आरोप है। एक बेटे की हत्या उसके साथ ही कर दी गई। एक बेटा कहीं और रहता है। जबकि एक बेटी की शादी उसने कर दी है।
मंसूर के पांच बच्चे हैं। उसके दो बेटे जेल में हैं। एक बेटे पर हत्या और दूसरे पर चोरी का आरोप है। एक बेटे की हत्या उसके साथ ही कर दी गई। एक बेटा कहीं और रहता है। जबकि एक बेटी की शादी उसने कर दी है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक से रंजिश की जानकारी भी जुटाई जा रही है। हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।-अभिषेक झा, एसपी बिजनौर