बिजनौर : स्योहारा पुलिस को मिली कामयाबी, ट्यूबवेलों से सामान चोरी करने वाल गिरोह पकड़ा
यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक है। सिंचाई के लिए प्रयोग की जाने वाली ट्यूबवेलों को चोरों का गिरोह निशाना बना रहा था। वह ट्यूबवेल की दीवार, गेट का ताला तोड़कर मोटर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते थे।
Nov 5, 2024, 19:52 IST
|
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक है। सिंचाई के लिए प्रयोग की जाने वाली ट्यूबवेलों को चोरों का गिरोह निशाना बना रहा था। वह ट्यूबवेल की दीवार, गेट का ताला तोड़कर मोटर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते थे। पुलिस टीमें इस घटना में लगी थी। जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। READ ALSO:-बिजनौर : हाथ में तमंचा लिए युवक बना रहा रील, वीडियो हो गया वायरल अब पुलिस कर रही तलाश
स्योहारा थाना प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक पिछले दिनों गांव भोगपुर निवासी नीरज कुमार, रामगोपाल सिंह, बेरखेड़ा गांव निवासी आनंद सिंह, गांव कासमाबाद निवासी जोगराज सिंह और गांव कमालपुर निवासी संजय सिंह ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। जिसमें ट्यूबवेलों से मोटर, स्टार्टर सहित अन्य कीमती सामान चोरी करने की बात कही गई थी।
टीमें बनाकर चोरों के इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। जिसमें स्वाट टीम प्रभारी सचिन मलिक के सहयोग से एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की गई मोटर, स्टार्टर व अन्य सामान बरामद किया गया है।
गैंग में हैं सात लोग
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गैंग में सद्दाम पुत्र मुन्ने निवासी गांव दौलतपुर, नाजिम पुत्र अली शेर गांव दौलतपुर, दिलशाद उर्फ सोनू उर्फ राहुल पुत्र अख्तर निवासी आलमपुरा एडवा थाना नूरपुर, शाहनवाज पुत्र यामीन निवासी चौराचेतरामपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद, इरशाद पुत्र फकीरा निवासी गांव गौहावर, सलीम पुत्र भूरे निवासी गौहावर, मौ. सीलम पुत्र फरीद निवासी मोहल्ला शेखान तलाई कस्बा सहसपुर है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गैंग में सद्दाम पुत्र मुन्ने निवासी गांव दौलतपुर, नाजिम पुत्र अली शेर गांव दौलतपुर, दिलशाद उर्फ सोनू उर्फ राहुल पुत्र अख्तर निवासी आलमपुरा एडवा थाना नूरपुर, शाहनवाज पुत्र यामीन निवासी चौराचेतरामपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद, इरशाद पुत्र फकीरा निवासी गांव गौहावर, सलीम पुत्र भूरे निवासी गौहावर, मौ. सीलम पुत्र फरीद निवासी मोहल्ला शेखान तलाई कस्बा सहसपुर है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
टीम में यह रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, स्वाट प्रभारी सचिन मलिक, एसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई प्रशिक्षु राहुल तेवतिया, राजू दिवाकर, रजनीश, बबलू, नितेश और नवीन भाटी शामिल रहे।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, स्वाट प्रभारी सचिन मलिक, एसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई प्रशिक्षु राहुल तेवतिया, राजू दिवाकर, रजनीश, बबलू, नितेश और नवीन भाटी शामिल रहे।