बिजनौर : नूरपुर में सफाई कर्मचारी को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर
बिजनौर जिले के नूरपुर कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सफाई कर्मचारी उमेश कुमार को बुधवार दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया है।
Updated: Nov 6, 2024, 18:19 IST
|
बिजनौर जिले के नूरपुर कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सफाई कर्मचारी उमेश कुमार को बुधवार दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया है। READ ALSO:-UP : दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरीं लाशें, ओवरस्पीड ऑटो पलटा, फिर ट्रक ने रौंदा;
घटना के संबंध में उमेश कुमार के पुत्र तिलक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि नगर पालिका परिषद नूरपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत उसके पिता दोपहर करीब 12 बजे अपनी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान चांदपुर तिराहा पर मुरादाबाद की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके पिता के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल उमेश कुमार को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। इस हादसे से परिवार में चिंता का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।