बिजनौर : घर के अंदर से आ रही थीं लोगों की आवाजें, पुलिस ने घर पर छापा मारा तो गांव में मच गई अफरा-तफरी

 शहर की इरशाद कॉलोनी में शनिवार रात पुलिस ने एक मकान में चल रहा जुआ पकड़ा। 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत चार फरार हैं।
 | 
BIJNOR
शहर की इरशाद कॉलोनी में शनिवार रात पुलिस ने एक मकान में चल रहा जुआ पकड़ा। 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत चार फरार हैं।READ ALSO:-UP : बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे...कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से लेकर बांग्लादेश हिंसा तक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब

 

शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात इरशाद कालोनी में बुखारा रोड सलाउद्दीन उर्फ पप्पू के मकान में पहुंचे । पुलिस टीम ने देखा कि मौके पर कई लोग जुआ खेल रहे है। 

 

पुलिस ने मौके से बिजनौर के शंभा बाजार निवासी राजीव मेहरा, काशीराम कालोनी निवासी पंकज कुमार, नगीना के मोहल्ला लाल सराय निवासी तस्लीम सराय निवासी इरशाद, हीमपुरदीपा निवासी नितिन कुमार, नगीना के मोहल्ला बुगलान निवासी सारिक, जिला अमरोहा के शेरपुर चुंगी निवासी विक्की, गांव कुचेला कला निवासी जान मोहम्मद, गांव बछराऊ निवासी मोहम्मद असलम, चांदपुर के गांव स्याऊ निवासी अनीस अहमद, चांदपुर के मोहल्ला काजी जादगान निवासी शकील और मोहम्मद हफीज, मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी सतपाल को गिरफ्तार किया, जबकि मोहल्ला बड़वान निवासी सलीम पतला, सलीम लंगड़ा, इरशाद कॉलोनी निवासी सलाउद्दीन उर्फ पप्पू और सद्दाम मौके से फरार हो गए।
KINATIC

एक आरोपी ने खुद को पत्रकार बताया 
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से करीब 65 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि कथित पत्रकार सद्दाम पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ फोटो लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करता था। इस मामले में आलोक का भी नाम सामने आया है। 

आरोपितों का चालान को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया दिया है। आबकारी चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर छापा मारा था। मकान में सट्टा चलता मिला है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।