बिजनौर : तंत्र विद्या और वशीकरण के नाम पर लोगों को किया जा रहा गुमराह, इलाज के नाम पर तांत्रिक ने युवती से कराया नागिन डांस, वीडियो हो रहा वायरल,
बिजनौर जिले की अगर बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या के नाम पर गरीब भोली भली जनता को ठगा जा रहा है। और जिला प्रशासन इस बात से बेखबर है। सामाजिक लोगों के अनुसार तंत्र विद्या का ढोंग रचने वाले वो लोग हैं जिन पर कोई रोजगार नहीं है। यहाँ हर बेरोजगार तंत्र विद्या की दुकान खोलकर बैठ जाता है। देखिए बिजनौर से तंत्र विद्या पर यह खास पेशकश
Jul 25, 2024, 00:00 IST
|
खबरीलाल मीडिया संवाददाता शकील अहमद नूरपुर (बिजनौर), दुनिया में विज्ञान ने नई नई तकनीकी के चलते जितनी तेजी से तरक्की की है। उतना ही दुनिया में तंत्र विद्या और वशीकरण के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। हालांकि विज्ञान तंत्र विद्या और वशीकरण पर बिल्कुल भी यकीन नहीं रखता लेकिन साइंस के इस दौर में समाज में जगह तंत्र विद्या के नाम पर ठगने वालों की अभी भी लंबी कतार लगी है। Read also:-बिजनौर : बिजली विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर मांगे थे 15 हजार रुपये, एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा
अगर बिजनौर जिले की बात करें तो तंत्र विद्या के नाम पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गरीब और भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है। और जिला प्रशासन इस बात से अनजान है। समाजिक लोगों के मुताबिक तंत्र विद्या का ढोंग करने वाले वो लोग हैं जिनके पास कोई रोजगार नहीं है। यहां हर बेरोजगार व्यक्ति तंत्र विद्या की दुकान खोल लेता है। बिजनौर से तंत्र विद्या पर देखिए ये खास प्रस्तुति।
वैसे तो दुनिया में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि इंसान धरती से चांद तक पहुंच गया है। दुनिया में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल सकते हैं, लेकिन विज्ञान के इस युग में भी कुछ गरीब असहाय लोगों को उनकी बीमारियों के इलाज के नाम पर ठगा जा रहा है।
मामला बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर इम्मा का है। जहां आबिद और सूफी साजिद दोनों भाई तंत्र विद्या के नाम पर अपनी दुकान खोल रखे हैं। और भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं दुकान पर महिलाओं की इज्जत को यह कहकर ठगा जा रहा है कि उन पर भूत-प्रेत का साया है।
जब मीडिया दोनों भाइयों द्वारा की जा रही इस काली करतूत को कवर करने वहां पहुंची तो दोनों तांत्रिक भड़क गए। वहां पहुंचकर देखा तो एक युवती बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी थी और अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए और सारी मर्यादाएं ताक पर रखकर उसकी इज्जत को ठगा जा रहा था। बेशर्मी और बेपरदगी का आलम यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में महिलाओं के कपड़े भी कई बार ऊपर-नीचे होते हैं। इतना ही नहीं गाने की धुन पर बेहोश युवती जमीन पर लेटी हुई नागिन की तरह झूम रही थी।
अगर सूत्रों की मानें तो ये फर्जी तांत्रिक इलाज के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठते हैं और इनकी आड़ में झोलाछाप का धंधा भी खूब फल-फूल रहा है। शहर के कई अलग-अलग स्थानों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे इनकी दुकानें आसानी से देखी जा सकती हैं।
सूत्रों का कहना है कि ये फर्जी तांत्रिक अपनी दुकानों के बाहर बैनर लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं और लोगों को परेशान करने वाली तमाम बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं। संतान न होना, शादी न होना, नौकरी न लगना जैसी समस्याओं को ठीक करने का दावा करके भोले-भाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
बिजनौर जिले के कई शहरों में ऐसे तांत्रिक खुलेआम अपनी दुकानें खोले बैठे हैं और जिला प्रशासन इस बात से अनजान है। बहरहाल, गांव में हो रही ऐसी हरकतों से ग्रामीणों में काफी रोष है। कई बार महिलाएं ऐसे लोगों के बहकावे में आकर अपने बच्चों की बलि चढ़ा देती हैं। हाल ही में हीमपुर दीपा क्षेत्र में भी एक महिला ने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी थी। बिजनौर जिला प्रशासन को अपने खुफिया तंत्र के जरिए इन तांत्रिकों की पृष्ठभूमि का पता लगाकर कार्रवाई करनी चाहिए।