बिजनौर: कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 17 घायल, घटना CCTV में कैद

मुरादाबाद के हरचंदपुर गांव से 23 शिवभक्तों का जत्था रात 9 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली से हरिद्वार के लिए निकला था। सुबह 4:30 बजे (बिजनौर) कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली तीन बार पलट गई।
 | 
BIJNOR
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हिंदूपुर गांव के पास एक कंटेनर ने कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। घटना में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 कांवड़िए घायल हो गए। READ ALSO:-बिजनौर : नांगलसोती में गांव की गलियों में घूमने निकला मगरमच्छ, घंटों घूमता रहा, ग्रामीणों में फैली दहशत-Video

 

घायलों को पीएचसी कोतवाली देहात और सीएचसी समीपुर में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर देखते हुए पांच कांवड़ियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सभी जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं। 

 


मुरादाबाद से आ रहे थे कांवड़िए 
मुरादाबाद जिले के थाना मूढ़ापांडे क्षेत्र के गांव हरसैनपुर निवासी 23 कांवड़िए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। बुधवार शाम साढ़े चार बजे जब वे हरिद्वार काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंदूपुर के सामने एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुकने का प्रयास कर रहे थे। पीछे से जा रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली होटल की कैंटीन के पास पलट गई। 

 


पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया 
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। ढाबे पर मौजूद कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में फंसे कांवड़ियों को बाहर निकाला। घटना सुबह के समय होने के कारण वहां ज्यादा लोग नहीं थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी समीपुर व पीएचसी कोतवाली देहात में भर्ती कराया। 

 

एक कांवड़िए की मौत, 17 हुए घायल 
घटना में कांवड़िए 60 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र नन्नू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुदेश, विशाल, पवन, वंश, हिमांशु, केशव, काजल, विवेक, नितिन, कामनी, प्रदीप समेत 17 कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

 KINATIC

पुलिस ने कंटेनर चालक सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी गांव झुमरी तिलैया जिला कोडरमा झारखंड को हिरासत में लेकर कंटेनर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एएसपी देहात राम अर्ज समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी ली।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।