बिजनौर : शराब के नशे में ट्रैक पर सो गया शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन; ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मामला कुछ और ही निकला। क्या है यह मामला? आइए हम आपको खबर में विस्तार से बताते हैं।
 | 
BIJNOR
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर रेलवे ट्रैक पर लेट गया। किसी ने उसे देख लिया और पुलिस को उसकी आत्महत्या की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति जिंदा मिला। युवक नशे में धुत्त था। वह रेलवे ट्रैक पर लेटा था। और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। READ ALSO:-बिजनौर: तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को पकड़ा, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, नूरपुर के स्योहारा रोड से किया गिरफ्तार

 

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक जिंदा मिला। कोतवाली नगर पुलिस ने नेपाल में व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि यह युवक हरियाणा के एक होटल में काम करता है। युवक का नाम अमर बहादुर है। पुलिस को वह बिजनौर में सेंट मैरी के पास रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर नशे में धुत्त हुआ पड़ा मिला था। 

पिछले साल भी सामने आया था मामला पिछले साल भी रेलवे ट्रैक पर लेटे एक युवक के ऊपर से ट्रेनें गुजर गई थीं। युवक के ऊपर से एक-एक कर दो ट्रेनें गुजर गई थीं। मामला झलवा कस्बे के रेलवे स्टेशन पर सामने आया था। युवक को जरा भी चोट नहीं आई और वह बच गया। 

 KINATIC

ट्रेन चालक ने पुलिस को उसके पटरी पर पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर भी युवक पटरी पर पड़ा मिला। पुलिस उसे थाने ले गई। जिसके बाद उसके परिजनों को बुलाया गया। पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। युवक नशे की हालत में था।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।