बिजनौर : मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे ने छात्रा से की छेड़छाड़, पीड़िता ने 2 दिन पहले वायरल किया था वीडियो; आरोपी की मां ने पीड़िता से की थी मारपीट;आरोपी मां-बेटे फरार
जमीयत उल-बनत दारुल उलूम मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को मदरसा संचालक के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और आरोपी की मां के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मंगलवार को एक वीडियो प्रसारित किया गया था।
Updated: Aug 8, 2024, 14:16 IST
|
बिजनौर के एक मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे ने छेड़छाड़ की। छात्रा का आरोप है कि जब इसका पता चला तो आरोपी की मां ने उसके साथ मारपीट की और किसी को न बताने की धमकी दी। READ ALSO:-बिजनौर: तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को पकड़ा, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, नूरपुर के स्योहारा रोड से किया गिरफ्तार
पुलिस ने मदरसा संचालक के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और उसकी मां के खिलाफ छात्रा से मारपीट का केस दर्ज किया है। आरोपी मां और बेटा अभी फरार हैं। इस मामले में पीड़िता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
इस मामले में मंगलवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ। बिजनौर के बुरहानदीनपुर गांव के पास एक आवासीय मदरसा है। मदरसा मान्यता प्राप्त है। इसमें मुजफ्फरनगर के एक गांव की किशोरी पढ़ती है और मदरसे में ही रहती है। आरोप है कि दो अगस्त की शाम छात्रा को बुखार आया। मदरसा संचालक का बेटा डॉ. उस्मान पुत्र शाहनवाज उसका इलाज करने आया। उसने छात्रा को इंजेक्शन लगाया और छेड़छाड़ की। आरोपी छात्रा को एक कमरे में ले गया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। छात्रा ने यह बात अपनी सहेलियों को बताई।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) August 7, 2024
थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 757/24 धारा 74/115(2) बी0एन0एस0 व 9f/10 पॉक्सो अधिनियम में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/iZ8t5Sr9pi
आरोपी की मां ने की पिटाई
छात्रा का आरोप है कि जब इस बात का पता चला तो आरोपी की मां ने उसके साथ मारपीट की और किसी को इस बारे में न बताने की धमकी दी। बता दें कि इस मामले में पिछले दो दिनों से पंचायत चल रही थी। इसमें पीड़िता के परिजनों से समझौता कराने का प्रयास किया गया।
बुधवार को परिजनों के साथ थाने पहुंची छात्रा ने लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मां-बेटे दोनों की तलाश की जा रही है।