बिजनौर : चांदपुर के सिकंदरपुर के जंगल में कुएं में गिरा तेंदुआ, भारी भीड़ जमा; वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
Oct 28, 2024, 19:03 IST
|
बिजनौर जिले के चांदपुर के गांव सिकंदरपुर के जंगल में सोमवार सुबह एक तेंदुआ कुएं में गिर गया, जिसके बाद वहां देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। इन दिनों इलाके में तेंदुओं का आतंक चिंता का विषय बना हुआ है और यह घटना उस खतरे की ताजातरीन याद दिलाती है। READ ALSO:-बिजनौर : पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक गौ तस्कर गिरफ्तार, एक मौके से फरार; पैर में लगी गोली
@khabreelal_news बिजनौर जिले के चांदपुर के गांव सिकंदरपुर के जंगल में सोमवार सुबह एक तेंदुआ कुएं में गिर गया, जिसके बाद वहां देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। इन दिनों इलाके में तेंदुओं का आतंक चिंता का विषय बना हुआ है। pic.twitter.com/RnyB1uUh9m
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) October 28, 2024
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो उन्होंने कुएं में तेंदुआ देखा। इसके तुरंत बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तेंदुए का सकुशल रेस्क्यू कर लिया। वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि करीब 12 बजे तेंदुए को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अपने साथ ले गए।