बिजनौर: बाग में पड़ी सुलगती राख से मासूम बच्ची की मौत, बचाने में माता-पिता भी झुलसे

 कोतवाली शहर के पेदी गांव में फैक्ट्री से आई राख के ढेर में गिरी अन्नाव्या, प्रदूषण विभाग की मिलीभगत का आरोप, मोहित पेपर मिल पर संदेह
 | 
BIJ
बिजनौर: जनपद के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के पेदी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक बाग में पड़ी सुलगती राख के ढेर में गिरने से मासूम बच्ची अन्नाव्या की मौत हो गई। बच्ची को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता, तौसीफ और जैतून, भी झुलस गए हैं।READ ALSO:-मुरादाबाद: नशे में धुत दरोगा का बीच सड़क पर हंगामा, लोगों को दी गालियां, वीडियो वायरल

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाग में यह राख आसपास की फैक्ट्रियों से आई है। उनका यह भी कहना है कि प्रदूषण विभाग की मिलीभगत से फैक्ट्रियों की राख बाग में डाली गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे मोहित पेपर मिल सहित अन्य फैक्ट्रियों पर राख डालने का संदेह जता रहे हैं।

 BIJ

जानकारी के अनुसार, पेदी गांव में तौसीफ और जैतून की बच्ची अन्नाव्या खेलते हुए बाग में चली गई थी। बाग में अज्ञात स्थान से आई राख का ढेर सुलग रहा था, जिसमें बच्ची अनजाने में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर माता-पिता तुरंत उसे बचाने दौड़े, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। बचाने के प्रयास में तौसीफ और जैतून भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसी अन्नाव्या की मौके पर ही मौत हो गई।

 

इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और लोग फैक्ट्रियों और प्रदूषण विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्रियां नियमों का उल्लंघन कर रही हैं और प्रदूषण विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया गया होता तो आज यह दुखद घटना नहीं होती।

 OMEGA

फिलहाल, पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाग में राख कहां से आई और इसमें किसकी लापरवाही थी। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।