बिजनौर : नूरपुर में ठगों ने जादू के बहाने महिला से सोने के कुंडल ठगे, ठगों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.....
Oct 6, 2024, 18:59 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नूरपुर के बुध बाजार से लौट रही महिला ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता नूरजहां पत्नी अबरार अहमद ने बताया कि घटना 5 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है, जब वह बाजार से अपने घर लौट रही थी। थाने के पास दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने कहा, "तुम यह बजरी मुट्ठी में पकड़ लो, तुम्हारी सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी।"
@khabreelal_news बिजनौर : नूरपुर में ठगों ने जादू के बहाने महिला से सोने के कुंडल ठगे, ठगों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद . pic.twitter.com/I4BzWULQ5B
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) October 6, 2024
महिला उनके जाल में फंस गई और उसने बजरी मुट्ठी में पकड़ ली। इसके बाद ठगों ने उसके कानों से सोने की बालियां निकाल लीं और महिला को उसके घर छोड़ने का झांसा दिया। ठगों ने महिला से पूछा कि घर पर कोई पुरुष है या नहीं, महिला ने बताया कि घर पर पुरुष हैं। दोनों व्यक्ति तुरंत वहां से चले गए। महिला ने बताया कि अगर वह उनके सामने आएगी तो वह दोनों व्यक्तियों को पहचान सकती है। गनीमत रही कि घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ठगों का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है, जो पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है।
पीड़िता ने रविवार सुबह 10 बजे नूरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।