बिजनौर : हल्दौर में हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, शादी में शामिल होने जा रहे थे
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। यहां घटना के मुख्य बिंदु दिए गए हैं:
Mar 5, 2025, 13:42 IST
|

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक देवेंद्र (45) और उनकी पत्नी अनीता देवी (42) बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। हादसा नूरपुर रोड पर हल्दौर चौराहे के हट्टा के पास हुआ। READ ALSO:-बिजनौर : नजीबाबाद में गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने सर्राफा व्यापारी की कार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, चालक वाहन छोड़कर फरार
- स्थान: नूरपुर रोड पर हल्दौर चौराहे के हट्टा के पास, हल्दौर थाना क्षेत्र, बिजनौर।
- मृतक: देवेंद्र (45) और उनकी पत्नी अनीता देवी (42)।
- घटना: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी।
- परिणाम: दोनों की मौके पर ही मौत।
- मृतक का निवास: गांव अखेड़ा साहनपुर।
- यात्रा का उद्देश्य: बिजनौर में शादी समारोह में शामिल होना।
- पुलिस कार्रवाई: शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, अज्ञात वाहन की तलाश जारी, कानूनी कार्रवाई शुरू।
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक देवेंद्र गांव अखेड़ा साहनपुर का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ बिजनौर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था।
चालक की तलाश सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हल्दौर कोतवाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।