बिजनौर : 20 दिनों से आतंक मचा रहा गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, वन विभाग ने जंगल में लगाया पिंजरा,

 गुलदार के खौफ के चलते किसानों ने अपने खेतों में जाना छोड़ दिया था। ग्रामीणों ने कई दिन पहले वन विभाग से की थी गुलदार होने की शिकायत। वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया गया था जंगल में पिंजरा।
 | 
GULDAAR
बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल में लगाए गए पिंजरे में आज एक गुलदार कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम गुलदार को सुरक्षित जंगल छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई है।READ ALSO:-मेरठ : दोस्त ही हत्यारा निकला, गाज़ियाबाद से भट्ठा व्यापारी का अपहरण कर हत्या, रैपिडएक्स यार्ड के पास गड्ढे में दबाया शव,

 


बिजनौर जिले में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ था। गुलदार के हमले से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। गुलदार के कारण ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने भी नहीं जा पा रहे थे। ताजा मामला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र का है। हल्दौर के गांव शाहनगर के जंगल में काफी समय से गुलदार दिखाई दे रहा था। गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीण काफी डरे हुए थे। और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगा रहे थे। इसलिए वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। 

 KINATIC

काफी समय से गुलदार होने की मूवमेंट बनी हुई थी
आख़िरकार आज गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। पिंजरे में कैद होने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। तभी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई। इस मामले में वन विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ कुमार का कहना है कि पिछले कई दिनों से यहां गुलदार की मूवमेंट बनी हुई थी। करीब पांच दिन पहले यहां पिंजरा लगाया गया था और आखिकार आज गुलदार पिंजरे में कैद हो ही गया। इस की उम्र करीब एक से डेढ़ साल आसपास होगी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।