बिजनौर : शादी समारोह में विवाद होने पर चली गोली, गंभीर हालत में दूल्हे का तहेरा भाई हायर सेंटर रेफर, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन
शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते कुछ लोगों ने धामपुर क्षेत्र के गांव मटौरामान निवासी दूल्हे सचिन प्रजापति पुत्र राजेंद्र प्रजापति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Jul 14, 2024, 17:51 IST
|
बिजनौर में एक शादी समारोह में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी और विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है। गांव मटौरामन निवासी सचिन कुमार पुत्र सचिन कुमार अपने परिवार के साथ देर रात अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए धामपुर नहटौर रोड स्थित सुमंगल फार्म हाउस पर आए थे। शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर अनुज पुत्र घसीटा और सचिन के पास रहने वाले अनिल, आशु और लकी में कहासुनी हो गई।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 14, 2024
थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मटोरामान में दो पक्षों के मध्य हुए विवाद के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी धामपुर, जनपद बिजनौर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/Tj38EsfQMP
विवाद सामने आने पर अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि विवाद खत्म होने के बाद जब सचिन प्रजापति अपने घर जा रहा था, तो गांव में ही सचिन प्रजापति को गोली मार दी गई। गोली सचिन प्रजापति की बाईं जांघ में लगी।
गंभीर हालत में सचिन प्रजापति को उसके परिजनों ने उपचार के लिए धामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के बाद डॉक्टरों ने घायल सचिन प्रजापति को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
बताया गया कि दोनों पक्षों में शराब के नशे में कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते यह घटना हुई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।