बिजनौर : पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार लोग घायल, पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया भर्ती....

बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट जारी रही।
 | 
BIJNOR
बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट जारी रही। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया।READ ALSO:-UP : अधेड़ महिला युवक के साथ थाना परिसर के बाथरूम में घुसी, बनाने लगे संबंध, वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

 

क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक गांव पदमपुर में दो पक्षों के बीच पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब भी दो पक्षों में जमकर मारपीट जारी थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया।

 

इस आपसी संघर्ष में एक पक्ष के प्रियांशु, आशु समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

ग्राम प्रधान मुकुल कुमार ने बताया कि वह इस विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बाबू पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस के सामने भी हंगामा शांत नहीं हुआ। इस विवाद के चलते गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।