बिजनौर : पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार लोग घायल, पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया भर्ती....
बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट जारी रही।
Updated: Nov 5, 2024, 18:28 IST
|
बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट जारी रही। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया।READ ALSO:-UP : अधेड़ महिला युवक के साथ थाना परिसर के बाथरूम में घुसी, बनाने लगे संबंध, वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक गांव पदमपुर में दो पक्षों के बीच पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब भी दो पक्षों में जमकर मारपीट जारी थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक गांव पदमपुर में दो पक्षों के बीच पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब भी दो पक्षों में जमकर मारपीट जारी थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया।
@khabreelal_news बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट जारी रही। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया। pic.twitter.com/XzfK08kjjg
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 5, 2024
इस आपसी संघर्ष में एक पक्ष के प्रियांशु, आशु समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम प्रधान मुकुल कुमार ने बताया कि वह इस विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बाबू पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस के सामने भी हंगामा शांत नहीं हुआ। इस विवाद के चलते गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।