बिजनौर : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, जमीन के पैसों को लेकर था विवाद
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन के पैसों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Nov 10, 2024, 01:10 IST
|
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन के पैसों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। READ ALSO:-बिजनौर : वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ, घंटों की मशक्कत के बाद पिंजरे में फंसा, रेस्क्यू के दौरान तीन कर्मचारी घायल
दरअसल ये मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार को मोहल्ला पठानपुरा कंज हाउस में जमीन के पैसों को लेकर विवाद हो गया। और देखते ही देखते पहले उनके बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई फिर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे।
@khabreelal_news बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन के पैसों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। pic.twitter.com/iQcqYj7UWL
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 9, 2024
बताया जा रहा है कि एक पक्ष यूसुफ उर्फ बिल्लू घोसी के बेटों का है जबकि दूसरा पक्ष मोहम्मद अयूब के लोगों का है। जमीन के पैसों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और लाठी-डंडे और पथराव हो गया। वही एक पक्ष ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ दीपक सिंह, कोतवाल संजय कुमार तोमर, एसआई नितेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नजीबाबाद एसओ संजय तोमर का कहना है कि जमीन के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक महिला और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।