बिजनौर : शेरकोट में गाय ने बुजुर्ग को पटका, बाजार से लौट रहे थे, घायल बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती-सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बिजनौर के थाना शेरकोट के मुस्लिम फण्ड चौक में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां बाजार में घूम रही एक बेसहारा गाय ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को जोर से धक्का मारकर ज़मीन पर गिरा दिया। इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Updated: Nov 17, 2024, 20:08 IST
|
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले के शेरकोट कस्बे के बाजार की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक गाय सड़क पर कर रहे बुजुर्ग को उठाकर पटक देती है। आसपास के लोग बुजुर्ग को अस्पताल लेकर जाते हुए दिखाई देते हैं। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
जानकारी के अनुसार शेरकोट कस्बे के मुस्लिम फंड चौकी की यह सीसीटीवी फुटेज बताई जा रही है। जिसमें एक बुजुर्ग सड़क पार कर रहा होता है। तभी पास से गुजर रही गाय अचानक से बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मारती है और उठाकर सड़क पर पटक देती है। यह पूरा घटनाक्रम मात्र तीन सेकेंड का ही है। आसपास के लोग बुजुर्ग को उठाकर बाइक से अस्पताल लेकर जाते हुए दिखाई पड़ते हैं। आसपास के लोगों के मुताबिक अब बेसहारा गाय और सांड परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इन्हें उचित स्थान पर रखने के लिए सरकार को कार्य करना चाहिए।
हालांकि उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत बिल्कुल ठीक बताई जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी चिंता जता रहे हैं। वहीं प्रशासन को आवारा गायों की समस्या को लेकर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।
मेरठ से भी इसी तरह की वायरल हुई थी वीडियो
मेरठ जिले के गंगानगर राजेंद्रपुरम से भी दो माह पूर्व इसी तरह की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने की यह घटना थी। जहां हाथ में छड़ी लिए 85 वर्षीय बुजुर्ग पैदल आ रहे थे। तभी वहां खड़े सांड ने बुजुर्ग को अचानक से हवा में करीब पांच फीट ऊपर उछालकर जमीन पर पटक दिया। घटना में बुजुर्ग की आतें बाहर आ गई थीं। इस घटना में बुजुर्ग के त्वरित उपचार के चलते ऑपरेशन के बाद जान बच गई थी।
मेरठ जिले के गंगानगर राजेंद्रपुरम से भी दो माह पूर्व इसी तरह की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने की यह घटना थी। जहां हाथ में छड़ी लिए 85 वर्षीय बुजुर्ग पैदल आ रहे थे। तभी वहां खड़े सांड ने बुजुर्ग को अचानक से हवा में करीब पांच फीट ऊपर उछालकर जमीन पर पटक दिया। घटना में बुजुर्ग की आतें बाहर आ गई थीं। इस घटना में बुजुर्ग के त्वरित उपचार के चलते ऑपरेशन के बाद जान बच गई थी।