बिजनौर : यूट्यूबर एल्विश यादव के साथी गायक राहुल फाजिलपुरिया की तीन एकड़ जमीन ED ने जब्त की, झालू कस्बे में है जमीन
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ED ने एल्विश यादव और उसके साथी गायक राहुल फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने सब रजिस्ट्रार से बिजनौर स्थित संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी थी। ईडी लखनऊ को भेजे जवाब में सब रजिस्ट्रार ने बताया कि गायक राहुल फाजिलपुरिया के नाम बिजनौर जिले के झालू कस्बे में तीन एकड़ जमीन है।
Sep 28, 2024, 12:38 IST
|
यूट्यूबर एल्विश और उनके साथी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। दोनों की संपत्तियों पर छापेमारी की गई है। ईडी ने बिजनौर के सब रजिस्ट्रार से संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी थी। सब रजिस्ट्रार ने ईडी लखनऊ को दिए जवाब में बताया कि गायक राहुल फाजिलपुरिया के नाम बिजनौर जिले के झालू कस्बे में तीन एकड़ जमीन है। ईडी के निर्देश पर उक्त जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले ईडी यूट्यूबर एल्विश की हरियाणा में संपत्ति जब्त कर चुकी है।READ ALSO:-बिजनौर : पिता पर किया तेंदुए ने हमला, बहादुर बच्चे भिड़े तेंदुए से, बचाई पिता की जान, घायल अस्पताल में भर्ती
बिजनौर में भी राहुल फाजिलपुरिया के नाम संपत्ति विवादों में घिरे यूट्यूबर एल्विश और उनके साथी गायक राहुल फाजिलपुरिया की संपत्ति की ईडी जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि बिजनौर में भी राहुल फाजिलपुरिया के नाम संपत्ति है।
हाल ही में लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल यादव फाजिलपुरिया पुत्र रामवीर यादव निवासी फाजलपुर गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र की जांच की तो पता चला कि राहुल के पास बिजनौर जिले के कस्बा झलवा में तीन एकड़ जमीन है।
बिजनौर के कस्बा झालू में है तीन एकड़ जमीन
ईडी ने निबंधन एवं निबंधन विभाग से राहुल यादव फाजिलपुरिया की संपत्ति का रिकार्ड मांगा। सब रजिस्ट्रार सदर ने ईडी को भेजे जवाब में स्पष्ट किया कि राहुल फाजिलपुरिया के पास बिजनौर के कस्बा झालू में तीन एकड़ जमीन है। राहुल ने यह जमीन वर्ष 2011 में कस्बा झलवा के मोहल्ला महाजनान निवासी मुनेंद्र सिंह से खरीदी थी।
ईडी ने निबंधन एवं निबंधन विभाग से राहुल यादव फाजिलपुरिया की संपत्ति का रिकार्ड मांगा। सब रजिस्ट्रार सदर ने ईडी को भेजे जवाब में स्पष्ट किया कि राहुल फाजिलपुरिया के पास बिजनौर के कस्बा झालू में तीन एकड़ जमीन है। राहुल ने यह जमीन वर्ष 2011 में कस्बा झलवा के मोहल्ला महाजनान निवासी मुनेंद्र सिंह से खरीदी थी।