Bijnor : धामपुर का ऐतिहासिक होली हवन जुलूस मना रहा हीरक जयंती, 75 वर्षों की गौरवशाली परंपरा

दुल्हंडी पर निकलने वाला रंगारंग जुलूस 76वें वर्ष में प्रवेश, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शुभारंभ
 | 
BIJ
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। धामपुर नगर का प्रसिद्ध होली हवन जुलूस आज एक विशेष अवसर का साक्षी बन रहा है। यह जुलूस, जो बसंत के आगमन और प्रकृति की सुंदरता के साथ धार्मिक पर्व होली के रंगोत्सव के पावन अवसर पर दुल्हंडी के दिन निकलता है, आज अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसे हीरक जयंती के रूप में जाना जाता है। आदर्श होली हवन समिति के तत्वावधान में यह रंगारंग परंपरा अब अपने 76वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।Read also:-मामूली कहासुनी ने ली जान: बिजनौर में पिता ने चाकू से गोदकर बेटे की हत्या की, होली पर पसरा मातम

 

इस ऐतिहासिक जुलूस की शुरुआत आज से ठीक 75 वर्ष पूर्व श्री राधा कृष्ण मंदिर, मोहल्ला गुजरातियों, धामपुर से हुई थी। तब यह एक साधारण ठेला गाड़ी पर नवाब की सवारी के रूप में कुछ अनोखी परंपराओं के साथ निकला करता था। इस पहल की अगुवाई पंडित गुरु होरी महाराज ने की थी, और जब तक वे जीवित रहे, उन्होंने इस जुलूस का नेतृत्व किया।

 B

अपने 75 वर्षों के सफर में, दुल्हंडी के इस जुलूस ने कई उतार-चढ़ाव देखे। समय के साथ, यह विकसित होता गया और आज उत्तर भारत में धामपुर की पहचान और शान के रूप में होली हवन जुलूस के तौर पर प्रतिष्ठित है। इस जुलूस में न केवल स्थानीय लोग बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु और दर्शक भी शामिल होते हैं, जो इसकी भव्यता और पारंपरिक महत्व को दर्शाते हैं।

 D

आज, अपनी हीरक जयंती के अवसर पर, इस जुलूस का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला बिजनौर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी, पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह, चौधरी रवि कुमार सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धामपुर, धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता, शुगर मिल कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, डॉ आदित्य अग्रवाल, सुधीर कुमार सर्राफ, गौरव प्रताप सिंह आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने भारतीय धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए नारियल तोड़कर और आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़कर इस भव्य जुलूस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हवन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र भटनागर और महासचिव संजय शर्मा बिल्लू के साथ सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

 OMEGA

होली हवन जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उप जिला अधिकारी रीतू रानी, पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सरबम सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह चौहान, हरिराम शर्मा इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस धामपुर और समस्त पुलिस बल के सहयोग से होली हवन जुलूस शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।
SONU

यह 75वीं वर्षगांठ धामपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक एकता का जीवंत प्रमाण है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है और आगे भी जारी रहेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।