बिजनौर : धामपुर में प्रेमी युगल की पिटाई, दोनों आपस में कर रहे थे बात, बहन और मां ने चप्पलों से की धुनाई
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर में एक दूसरे समुदाय के युवक को लड़की के साथ घूमना महंगा पड़ गया। लड़की की मां ने जब अपनी बेटी को युवक के साथ घूमते देखा तो वह आगबबूला हो गई और बीच सड़क पर युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।
Sep 9, 2024, 20:10 IST
|
खबरीलाल मीडिया संवाददाता धामपुर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में आज उस समय हंगामा हो गया, जब प्रेमी-प्रेमिका को उनके परिजनों ने चप्पलों से पीट दिया। दोनों की पिटाई का वीडियो सामने आया है।
प्रेमी युगल आपस में बात कर रहे थे
दरअसल यह मामला बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र का है। पंजाबी कॉलोनी के पास आज उस समय हंगामा हो गया, जब प्रेमी-प्रेमिका आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों को बात करते हुए देख लिया, उसके बाद क्या हुआ कि परिजनों ने प्रेमी युगल की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी।
दरअसल यह मामला बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र का है। पंजाबी कॉलोनी के पास आज उस समय हंगामा हो गया, जब प्रेमी-प्रेमिका आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों को बात करते हुए देख लिया, उसके बाद क्या हुआ कि परिजनों ने प्रेमी युगल की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी।
दावा है कि लड़की के परिजनों ने उसे दूसरे समुदाय के लड़के के साथ सड़क पर घूमते हुए देख लिया था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों की सड़क पर ही चप्पलों से पिटाई कर दी।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 9, 2024
कस्बा व थाना धामपुर क्षेत्र से सम्बंधित प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी, धामपुर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/25VTU4WF1q
यह नजारा देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
इस मौके पर यहां लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई और काफी देर तक यहां हंगामा चलता रहा। आस-पास मौजूद लोगों ने इस प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया।
इस मौके पर यहां लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई और काफी देर तक यहां हंगामा चलता रहा। आस-पास मौजूद लोगों ने इस प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।