बिजनौर : धामपुर में प्रेमी युगल की पिटाई, दोनों आपस में कर रहे थे बात, बहन और मां ने चप्पलों से की धुनाई

 उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर में एक दूसरे समुदाय के युवक को लड़की के साथ घूमना महंगा पड़ गया। लड़की की मां ने जब अपनी बेटी को युवक के साथ घूमते देखा तो वह आगबबूला हो गई और बीच सड़क पर युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। 

 | 
DHAMPUR
खबरीलाल मीडिया संवाददाता धामपुर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में आज उस समय हंगामा हो गया, जब प्रेमी-प्रेमिका को उनके परिजनों ने चप्पलों से पीट दिया। दोनों की पिटाई का वीडियो सामने आया है।

 

प्रेमी युगल आपस में बात कर रहे थे
दरअसल यह मामला बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र का है। पंजाबी कॉलोनी के पास आज उस समय हंगामा हो गया, जब प्रेमी-प्रेमिका आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों को बात करते हुए देख लिया, उसके बाद क्या हुआ कि परिजनों ने प्रेमी युगल की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी।

 

दावा है कि लड़की के परिजनों ने उसे दूसरे समुदाय के लड़के के साथ सड़क पर घूमते हुए देख लिया था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों की सड़क पर ही चप्पलों से पिटाई कर दी।
यह नजारा देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
इस मौके पर यहां लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई और काफी देर तक यहां हंगामा चलता रहा। आस-पास मौजूद लोगों ने इस प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया। 

KINATIC 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।