Bijnor : लकड़ी से बनाई बुलेट बाइक, शिल्प कौशल का अनूठा सराहनीय कार्य, किक मारते ही भरती है फर्राटा..

 जुनैद सैफी ने लकड़ी से साइकिल और बाइक मॉडिफाई की है। इसके अलावा सैफी ने लकड़ी की चेन वाली घड़ी, गिटार आदि भी बनाया है। इनको ऑर्डर दिलवाने में मदद की जा रही है।
 | 
LAKDI KI BIKE
उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के गांव धींवरपुरा निवासी जुनैद सैफी ने लकड़ी की साइकिल और लकड़ी से बाइक मॉडिफाई की। इतना ही नहीं बाइक के लिए लकड़ी का हेलमेट भी बनाया।जुनेद के इस अनूठे सराहनीय कार्य की जिलाधिकारी ने भी तारीफ की। Read Also:-Flipkart पर 'Big Billion Days 2024' सेल से पहले 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, जानिए किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

 

जलीलपुर क्षेत्र के गांव धींवरपुरा निवासी युवा जुनैद सैफी ने मोबाइल इंटरनेट के जरिए लकड़ी का इस्तेमाल कर साइकिल बना दी। उनका सिलसिला यहीं नहीं रुका है। उन्होंने पुरानी बाइक को लकड़ी से मॉडिफाई किया। जुनैद लकड़ी की सजावट के अन्य सामान भी बना रहे हैं। उनके यहां वुडक्राफ्ट का काम होता है, इसलिए उन्होंने इसमें नयापन लाने की हिम्मत की। लॉकडाउन के दौरान जब उन्हें वर्क ऑर्डर कम मिले, तो उन्होंने नयापन लाने की ठानी। साइकिल में टायर रबर के और बाइक में इंजन ऑयल का बना है। 
अली कुमैल ने बनाया बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर
सिरधनी गांव निवासी युवक अली कुमैल ने बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया। इस ट्रैक्टर को बनाने में उसने ज्यादातर पुराने मटेरियल का इस्तेमाल किया। उसने बताया कि उसने बाजार से छोटे पहिये खरीदे, ई-रिक्शा का एक्सल लगाया। स्टेयरिंग रॉड के साथ बाइक की चेन से उसने यह ट्रैक्टर बनाया। उसने करीब पचास हजार रुपये में बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया।

 KINATIC

जिलाधिकारी ने की थी तारीफ
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अली कुमैल के ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट बुलाकर चलवाया। उन्होंने युवक से पूछताछ की और साथ उसकी भी तारीफ की।

 

सराहनीय कार्य, मदद की जाएगी
जुनैद सैफी ने लकड़ी से साइकिल व बाइक मॉडिफाई की। इसके अलावा उसने लकड़ी की चेन वाली घड़ी, गिटार आदि भी बनाया। उसे ऑर्डर दिलाने में मदद की जा रही है। - अमित कुमार, उपायुक्त उद्योग
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।