बिजनौर : जीजा-साले के दिमाग में सूझी शरारत और कर डाली ये हरकत, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार....
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शम्भा बाजार स्थित साईं मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जीजा-साले ने मंदिर से छत्र, मूर्ति, साईं पालकी और दानपात्र चुरा लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपी मजदूर हैं और उन्हें उम्मीद थी कि मंदिर में दानपात्र में काफी पैसे होंगे।
Sep 18, 2024, 19:59 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मोहल्ला बाजार शम्भा बाजार स्थित साईं मंदिर से मूर्ति, साईं पालकी, छत्र व दानपात्र चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर में चोरी की वारदात जीजा-साले ने की थी। पुलिस ने माल बरामद कर लिया है।
शनिवार रात चोरों ने साईं मंदिर से छत्र, गणेश जी की पीतल की मूर्ति, साईं पालकी व दानपात्र चोरी कर लिया था। पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस को चोर की सीसीटीवी फुटेज मिल गई थी। पुलिस ने मंगलवार रात मामले का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने घटना में शामिल विकास उर्फ विक्की निवासी रामजीवाला थाना मंडावर व उसके जीजा पंकज पुत्र सत्तू निवासी कांशीराम कालोनी बिजनौर शहर को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
आरोपी विकास तहसील कंपाउंड के पास रहता है। उसे साईं मंदिर में काफी माल मिलने की उम्मीद थी। दानपात्र में मोटी रकम होने की संभावना थी, इसलिए उसने अपने जीजा पंकज को इसकी जानकारी दी।
घटना वाली रात जीजा-साले साईं मंदिर पहुंचे और दानपात्र, मूर्ति व अन्य सामान चोरी कर ले गए। दोनों आरोपी मजदूर हैं। आरोपियों का चालान किया जा रहा है।