बिजनौर : चांदपुर में कोर्ट के आदेश पर 5 महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, नहर में डूबने से हुई थी मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

बिजनौर के चांदपुर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र में 5 महीने पहले नहर में डूबने से 19 वर्षीय आरजू की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर युवक का शव उसकी कब्र से खोदकर निकाला गया।
 | 
BIJNOR
बिजनौर में कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 5 माह बाद कब्र से शव निकाला गया। मृतक आरजू की मौत 5 माह पहले दोस्तों के साथ नहर में नहाते समय हुई थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर अमरोहा के नौगांव सादात थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बेटे की हत्या का शक उसके साथ नहाने गए दोस्त सोहेल आदि पर जताया गया था। उसी के आधार पर आज शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। READ ALSO:-बिजनौर : नूरपुर के ढेला अहीर में दलित युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम, अधिकारियों के आश्वासन पर खुलवाया रास्ता

 

बिजनौर के मंझोला बिल्लोच निवासी 19 वर्षीय आरजू 13 जून को अपने दोस्तों के साथ रामगंगा पोषक नहर पुल पर नहाने गया था, जहां उसकी डूबकर मौत हो गई थी और तीन दिन बाद 16 जून को उसका शव अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाने के मोहम्मदपुर लोहरा गांव में बरामद हुआ था। उस समय परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था और उसके शव को गांव के कब्रिस्तान में लाकर दफना दिया था। 

 


लेकिन इसके बाद उसके परिजनों को शक हुआ कि उनके बेटे की डूबने से मौत नहीं हुई बल्कि उसके साथ गए उसके दोस्तों ने उसे डुबोकर मार डाला है। इसके बाद उन्होंने कोर्ट के आदेश पर अमरोहा जिले के नौगांव सादात थाने में बेटे के साथ नहाने गए सोहेल आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने जांच शुरू की थी। 

 

जांच में पता चला कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। इसके बाद मृतक के पिता अबरार खां ने अमरोहा कोर्ट में अपने बेटे के शव को कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने डीएम बिजनौर को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे। इसी आदेश के आधार पर आज एसडीएम चांदपुर विजय शंकर व पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदी गई और शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।