बिजनौर : BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे, तेंदुए के हमले में मृतक के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना, कहा-UP में लोग परेशान.....

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुलदारों के हमलों के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। टिकैत ने तहसील चांदपुर के बागड़पुर गांव में तेंदुआ के हमले में बृजपाल उर्फ डब्बू सैनी की मौत हो गई। किसान की मौत के बाद गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा किया था।
 | 
RAKESH TAIKET
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत चांदपुर के गांव बागड़पुर पहुंचे। तहसील चांदपुर के गांव बांगड़पुर में तेंदुए के हमले में बृजपाल उर्फ ​​डब्बू सैनी की मौत हो गई थी। जिसको लेकर राकेश टिकैत ने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। READ ALSO:-UP : बीजेपी मंडल अध्यक्ष के भतीजे की हत्या, मामूली विवाद में रेस्टोरेंट के बाहर मारी गोली, सामने आई मर्डर की CCTV फुटेज

 

पूरा मामला चांदपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर का है। जहां कुछ दिन पहले तेंदुए ने बृजपाल उर्फ ​​डब्बू सैनी नामक किसान को मार डाला था। किसान की मौत के बाद गुस्साए किसानों ने हंगामा किया।  

राकेश टिकैत ने मृतक संतोष देवी के बेटे से भी मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। संतोष देवी के बेटे ने बताया कि तेंदुआ उसकी मां को मारकर भाग गया है। इस पर राकेश टिकैत ने तुरंत जिलाधिकारी से मिलने की बात कही। और कहा कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा। राकेश टिकैत ने ग्राम प्रधानों से पिंजरा लगाने की अपील भी की। और वन विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए। 

 KINATIC

राकेश टिकैत ने क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिजनौर में तेंदुए और भेड़िये के हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि सरकार मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे। ग्राम प्रधानों को जंगल में पिंजरे लगाने के लिए सरकारी धनराशि मुहैया कराए। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान पहले से ही बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब अगर जंगली जानवरों का आतंक बढ़ेगा तो खेती करना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा। 

 SONU

आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत गांव बागड़पुर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह, जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह सोनू चौधरी, तहसील अध्यक्ष हरिराज सिंह, चौधरी नवनीत सिंह प्रधान जी और चौधरी जितेंद्र सिंह प्रधान, राजीव सिंह प्रधान समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।